उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दीपावली को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त कराने के लिए लिया संकल्प: DM हरदोई - डीएम ने की सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने की अपील

हरदोई के डीएम और सीडीओ ने बाजार में पैदल घूम-घूमकर पॉलीथिन ले जाने वालों को कपड़े का थैला दिया. इस दौरान उन्होंने प्लास्टिक मुक्त दीपावली मनाने और पर्यावरण को बचाने के लिए लोगों को प्रेरित किया.

कपड़े के थैला बाटते डीएम.

By

Published : Oct 25, 2019, 5:36 PM IST

हरदोईः सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त दीपावली मनाने के लिए डीएम पुलकित खरे व सीडीओ निधि गुप्ता वत्स गुरुवार देर रात सड़कों पर निकले. इस दौरान डीएम और सीडीओ ने चौराहों और दुकानों पर कपड़े के थैले वितरित किए.

जानकारी देते डीएम.

सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने की अपील

  • जिलाधिकारी ने लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने की अपील की.
  • इस दौरान कपड़े के थैले बांटकर लोगों को प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए प्रेरित किया.
  • सीडीओ निधि गुप्ता वत्स ने कहा कि प्लास्टिक समाज के लिए जहर है.
  • दुकानदारों से भी अपील की वह प्लास्टिक के थैलों का प्रयोग न करें.
  • सीडीओ ने लोगों को कांच के गिलास बांटकर प्लास्टिक मुक्त हरदोई बनाने का वादा लिया.

ये भी पढ़ें- कासगंज: एडीएम ने सिंचाई और नलकूप विभाग का किया औचक निरीक्षण, दो कार्मचारियों पर हुई कार्रवाई

दीपावली को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त कराने के लिए लोगों से संकल्प लिया गया है, जिसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. जनता सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करें ताकि पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिल सके.
-पुलकित खरे, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details