उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: साइंस बैंक में रखे जाएंगे कक्षा 6 से 10 तक के छात्रों के आईडिया - हरदोई में बाल वैज्ञानिक का इंस्पायर अवार्ड के तहत चयन

यूपी के हरदोई में बाल वैज्ञानिक का इंस्पायर अवार्ड के तहत चयन किया जा रहा है. हरदोई का शिक्षा विभाग कक्षा 6 से 10 तक के छात्रों के हुनर को नेशनल लेवल तक और फिर देश के बाहर ले जाने तक का प्रयास कर रहा है.

हरदोई बनेगा बाल वैज्ञानिकों का हब

By

Published : Aug 11, 2019, 11:05 PM IST

हरदोई: जिले में इस बार करीब साढे पांच हजार बच्चों के हुनर को आजमाने का प्रयास किया जा रहा है, जिसके तहत इन बच्चों के आईडिया को जिले के अलग-अलग विद्यालयों से मंगाया जा रहा है. वैज्ञानिकों की बात होते ही पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम का नाम जेहन में तुरंत आ जाता है. वो बच्चों में ही भारत के भविष्य को देखते थे. उनके इन्हीं सपनों को साकार करने में शिक्षा विभाग लगा हुआ है.

जानकारी देते जिला विद्यालय निरीक्षक

कक्षा 6 से 10 तक के छात्रों के हुनर को नेशनल लेवल तक ले जाने का प्रयास:

  • हरदोई में बाल वैज्ञानिक हब बनाने की संकल्पना की गई है इसके लिए आइडिया कलेक्ट किए जा रहे हैं.
  • हरदोई का शिक्षा विभाग कक्षा 6 से 10 तक के बच्चों को बाल वैज्ञानिक के रूप में देख रहा है.
  • विज्ञान के क्षेत्र में सेलेक्टेड आईडियाज कंम्पूटर पर फीड किए जा रहे हैं और इंस्पायर्ड अवार्ड योजना के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है.
  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग से पूरे देश में एक लाख आइडिया कलेक्ट किए जाते हैं.
  • उन बच्चों को सिलेक्शन के बाद 10 हजार रुपये उनके खाते में वजीफे के रूप में डाल दिया जाता है.
  • फिर उन्हें जनपद स्तर पर प्रदर्शनी के रूप में बुलाया जाता है वहां बच्चे अपने मॉडल का डेमो पेश करते हैं.
  • प्रदेश स्तर के बाद राष्ट्रीय स्तर पर सिलेक्ट कर भेजा जाता है, जब बच्चे नेशनल स्तर पर चयनित हो जाते हैं तो उनके खाते में 50 हजार की धनराशि प्रदान की जाती है.
  • राष्ट्रीय स्तर पर 60 मॉडल चयनित किए जाते हैं,जो बच्चे सेलेक्ट होते हैं उन्हें जर्मनी और जापान ले जाया जाता है.

इसे भी पढ़े- 73 किलो का लड्डू बनाकर मनाएंगे 73वां स्वतंत्रता दिवस


जनपद हरदोई में इस बार साढे 5 हजार आइडिया अपलोड किए जाएंगे अभी जिसकी 31 अगस्त तक अंतिम तिथि है करीब 2500 आइडिया अपलोड किए जा चुके हैं. पिछले वर्ष आंध्र प्रदेश का चित्तूर जिला पहले नंबर पर था भारत में जिसने साढे चार हजार आइडिया फीड कराया था . इस बार हरदोई को नंबर वन बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. इस तरीके से हम लोग हरदोई को बाल वैज्ञानिकों का हब बनाने का प्रयास कर रहे हैं. हर विद्यालय में विज्ञान क्लब का हम लोग गठन करने जा रहे हैं
-वीके दुबे, जिला विद्यालय निरीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details