हरदोई:जिले में डीएम पुलकित खरे की अध्यक्षता में सभी निजी अस्पतालों के चिकित्सकों की संयुक्त बैठक हुई. इस बैठक में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे. डीएम ने अस्पतालों में सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रखने के साथ ही समय-समय पर सैनिटाइजेशन कराए जाने के आदेश दिए हैं.
हरदोई में जल्द खुलेंगे निजी अस्पताल, जिलाधिकारी ने बनाई रणनीति - uttar pradesh news
हरदोई में डीएम की अध्यक्षता में सभी निजी अस्पतालों के चिकित्सकों की संयुक्त बैठक हुई. बैठक के दौरान डीएम ने जरूरी दिशा निर्देश जारी किए, जिससे जिले में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जा सकें.
जिले में मौजूद सभी निजी अस्पतालों को कोरोना से बचाव के इंतजाम पुख्ता रखे जाने जैसी शर्तों के आधार पर खोले जाने की अनुमति प्रदान कर दी गयी है, जिससे कि जिले में मौजूद अन्य बीमारियों से ग्रसित लोगों को इलाज के अभाव में न रहना पड़े और उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जा सकें.
जिलाधिकारी ने कहा कि अस्पताल में समय-समय पर सैनिटाइजेशन के कार्य होते रहने चाहिए. अस्पतालों और नर्सिंग होम में आने वाले मरीजों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए प्रेरित करते रहना होगा. कोरोना के संदिग्ध मरीजों को तत्काल निजी अस्पताल के जिम्मेदार जिला अस्पताल रेफर कर उसकी सैंपलिंग करवाएंगे.