उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

हरदोईः पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला, जिला अस्पताल किया गया सैनिटाइज

By

Published : Apr 3, 2020, 9:39 PM IST

Updated : Apr 3, 2020, 9:58 PM IST

यूपी के हरदोई में तबलीगी जमात से आए एक युवक में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. हरकत में आए जिला अस्पताल प्रशासन ने शुक्रवार को पूरे अस्पताल सहित आइसोलेशन वार्ड को सैनिटाइज कराया.

hardoi district hospital sanitized
जिला अस्पताल में सैनिटाइजर का छिड़काव

हरदोईः जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिलने के बाद एहतियात के तौर पर जिला अस्पताल और आइसोलेशन वार्ड को सैनिटाइज किया गया. दादरी में हुई एक तबलीगी जमात में शामिल होकर वापस लौटे युवक में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. अस्पताल प्रशासन का मानना है कि मरीज अस्पताल परिसर में जहां भी गया होगा वहां कोरोनावायरस हो सकते हैं, इसलिए पूरे अस्पताल को सैनिटाइज कराया गया.

जमात में शामिल हुआ था युवक
कस्बा पिहानी के रहने वाले मोहम्मद उमर नाम के एक युवक के अंदर कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. दरअसल युवक एक तबलीगी जमात में शामिल होने के लिए गया था और विगत 28 मार्च को वह जमात में शामिल होकर लौटा था. जमात में गए हुए 15 लोगों के सैंपल स्वास्थ्य महकमे ने जांच के लिए केजीएमयू भेजे थे, जिनमें मोहम्मद उमर का सैंपल पॉजिटिव पाया गया है.

सैनिटाइजर का छिड़काव.

स्वास्थ्य महकमा सक्रिय
स्वास्थ्य महकमा जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित पहला मरीज मिलने के बाद सावधानी बरत रहा है, जिसके चलते एहतियातन आइसोलेशन वार्ड और जिला अस्पताल परिसर को सैनिटाइज कराया कराया गया. ताकि अन्य लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाया जा सके. वहीं जिले में कोरोना के पहला मामला आने के बाद से पुलिस और भी ज्यादा सक्रिय हो गई है.

Last Updated : Apr 3, 2020, 9:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details