हरदोई: आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को हटाए जाने के बाद स्वास्थ्य महकमें की परेशानियां बढ़ गई हैं. दरअसल, सेवा प्रदाता कंपनी पीओसीटी फर्म की सेवा पर शासन ने रोक लगा दी थी, जिससे अस्पताल के पैथोलॉजी विभाग में कर्मचारियों के अभाव से लीवर, किडनी, हार्ट से संबंधित कई गंभीर बीमारियों की जांच में कमी आई.
लीवर, किडनी, हार्ट जैसी गंभीर बीमारियों के जांच न होने के चलते मरीजों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शासन ने पीओसीटी फर्म को पैथोलॉजी अपग्रेड कर आधुनिक मशीनें लगाने की जिम्मेदारी सौंपी थी. इसके लिए फर्म ने चार कर्मचारियों को काम पर लगाया था. आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के अभाव में मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.