उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसानों को राहत देने के लिए धान खरीद में किए गए ये खास बदलाव - टोकन प्रक्रिया से धान खरीद

हरदोई जिले में एक अक्टूबर से शुरू हुई सरकारी धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित हो चुका है. इस बार जिले में पूर्व की अपेक्षा एक लाख एमटी से अधिक की खरीद की जाएगी. इसी के साथ पूर्व में किसानों के अनाज खरीद के आड़े जो समस्याएं आती थीं, उनको भी अब काफी हद तक निस्तारित कर दिया गया है.

धान खरीद में किए गए ये खास बदलाव
धान खरीद में किए गए ये खास बदलाव

By

Published : Oct 23, 2021, 11:01 PM IST

हरदोई : हरदोई जिले में एक अक्टूबर से शुरू हुई धान खरीद में इस वित्तीय वर्ष का लक्ष्य भी अब निर्धारित कर दिया गया है. इस बार जिले में संचालित 91 सरकारी क्रय केंद्रों पर लगभग 2 लाख 35 हजार मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जबकि पिछले वित्तीय वर्ष ये लक्ष्य 1 लाख 35 हजार का था.

वहीं पूरे प्रदेश की बात करें तो इस बार का लक्ष्य 70 लाख एमटी के आस पास का है, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष ये लक्ष्य 55 लाख एमटी का था. वहीं अभी तक लक्ष्य महज कुछ फीसदी ही पूरा हो सका है. आज की तारीख तक जिले में 210 एमटी ही खरीद की जा सकी है. ऐसे में लक्ष्य कब तक और कितनी तेजी के साथ पूरा होगा, ये देखने वाली बात जरूर होगी. शनिवार को हरदोई जिले में आये संभागीय खाद्य नियंत्रक (आरएससी) संतोष कुमार ने यहां के सेंटरों का निरीक्षण किया. इसके अलावा प्रमुख सचिव के साथ हुई वीसी में भी हरदोई से ही सभी अधिकारियों के साथ प्रतिभाग किया.

टोकन प्रक्रिया में नहीं आएगी समस्या

अभी तक खरीद करने की प्रक्रिया अर्धपूर्ण ढंग से ही ऑनलाइन हुई थी. जिसमें किसानों को तमाम तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता था. वहीं अब इस टोकन प्रक्रिया को पूर्ण रूप से ऑनलाइन कर दिया गया है. जिसके चलते अब किसान टोकन कटवाने के बाद उसमें दिए गए एक निश्चित दिन व निश्चित समय पर जाके खरीद करवा सकेंगे. वहीं अगर उस निर्धारित दिन व समय पर किसान नहीं पहुंचेंगे तो उनका टोकन निरस्त हो जाएगा और पुनः उसे रिन्यू करवाना पड़ेगा. फिलहाल अब इस प्रक्रिया के ऑनलाइन होने के बाद अब किसान ये आरोप नहीं लगा सकेंगे कि उन्हें टोकन मिलने के बाद भी उनके अनाज की खरीद नहीं की गई. वहीं टोकन प्रक्रिया से बिचौलिया प्रथा पर भी रोक लग सकेगी और किसानों को उनकी फसल के वाजिब दाम भी हासिल हो पाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details