हरदोई:परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को पारदर्शी शिक्षा ग्रहण कराए जाने के लिए ग्रेडेड लर्निंग कार्यक्रम प्रदेश भर में शुरू किया गया है. हाल में बेसलाइन, मिडलाइन और एंड लाइन सर्वे के आधार पर हरदोई जिले ने इसमें पूरे प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है.
हरदोई ने प्रदेश भर में किया टॉप.
जिले के 2800 से अधिक विद्यालयों में भली भांति और व्यवस्थित ढंग से इस मुहीम को सफल बनाए जाने के लिए बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों और अध्यापकों को श्रेय दिया है. इस मुहीम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को उनके मानसिक स्तर के आधार पर वास्तविक शिक्षा उपलब्ध कराना है. बच्चों की ग्रेडिंग करने के बाद उन्हें टीएलएम के जरिए शिक्षा ग्रहण कराई जाएगी. कायाकल्प के ग्रेडेड लर्निंग में जिले ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है.
बच्चों के नामांकन की प्रक्रिया में जिले को प्रदेश स्तर पर चौथा स्थान प्राप्त हुआ था और हरदोई टॉप 10 की श्रेणी में था. वहीं अब कायाकल्प के ग्रेडेड लर्निंग प्रोग्राम में जिले ने बाजी मारी है और प्रदेश भर के सभी जिलों में हरदोई पहले स्थान पर आया है. आदेशानुसार परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को ग्रेड के अनुसार चयनित कर उनके मानसिक और शैक्षिक स्तर का आंकलन किया जाना था. इसमें कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को ग्रेड दिया जाना था.
इस बात का आकलन बेसलाइन, मिडलाइन और एंड लाइन सर्वे के आधार पर किया गया है. इसके लिए अलग-अलग ग्रेड के बच्चों के लिए अलग-अलग टीएलएम (ट्रेनिंग लर्निंग मेथड्स) निर्धारित हैं. वहीं बीएसए हेमंत राव ने इसका श्रेय जिले के अध्यापकों और खण्ड शिक्षा अधिकारियों को दिया. साथ ही कहा कि प्रदेश में जिले का स्थान प्रथम आने से पूरे विभाग में खुशी का माहौल है.