उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के दौरान मुनाफा कमाने में हरदोई डिपो प्रदेश में अव्वल

यूपी के हरदोई जिले में भी कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन था, लेकिन लॉकडाउन के दौरान 3 महीने में हरदोई डिपो ने प्रदेश में सबसे ज्यादा कमाई कर पहला स्थान हासिल किया है. हालांकि लॉकडाउन के चलते यात्रियों की कमी के कारण लॉकडाउन से पूर्व की तुलना में यह मुनाफा काफी कम है.

लॉकडाउन में मुनाफा कमाने में अव्वल रहा हरदोई डिपो.
परिवहन निगम हरदोई डिपो ने दो करोड़ 28 लाख का मुनाफा कमाया.

By

Published : Aug 5, 2020, 12:56 PM IST

हरदोई :उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम हरदोई डिपो ने दो करोड़ 28 लाख रुपए का मुनाफा कमाकर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है. दरअसल, कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन का सीधा असर यात्रियों के आवागमन पर पड़ा है. लिहाजा विभाग की आमदनी पर भी फर्क पड़ना लाजिमी है. ऐसे में लॉकडाउन के चलते यात्रियों की कमी के कारण लॉकडाउन से पूर्व की तुलना में यह मुनाफा काफी कम है.

परिवहन निगम हरदोई डिपो ने दो करोड़ 28 लाख का मुनाफा कमाया.

जनपद में अप्रैल-मई में प्रवासी श्रमिकों को लाने ले जाने के बाद एक जून से रोडवेज बसों का संचालन शुरू किया गया है. शुरुआत में 143 बसों का संचालन किया गया. इसके बाद यात्रियों की कमी के चलते 113 बसों का संचालन ही किया जा रहा है. ऐसे में जनपद में अप्रैल, मई और जून के महीने में हरदोई डिपो सबसे ज्यादा मुनाफा कमाकर प्रदेश में पहला स्थान पर है. हालांकि पिछले साल की तुलना में यह मुनाफा काफी कम है.

परिवहन निगम हरदोई डिपो ने दो करोड़ 28 लाख का मुनाफा कमाया.

बता दें कि पिछले साल इन्हीं तीन महीनों में हरदोई डिपो ने आठ करोड़ 42 लाख रुपए का मुनाफा कमाया था, जो वर्तमान समय में कमाए गए मुनाफे से 6 करोड़ 14 लाख रुपये अधिक है. यही नहीं, विगत 3 वर्षों से मुनाफा कमाने के मामले में हरदोई डिपो प्रदेश में अव्वल रहा है. हरदोई डिपो की इस उपलब्धि के लिए हरदोई डिपो के अधिकारियों को सरकार के द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है.

इस बारे में हरदोई डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक आरबी यादव ने बताया कि विगत 3 वर्षों से हरदोई डिपो ने मुनाफा कमाने के मामले में प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है. इस बार लॉकडाउन के चलते मुनाफा कम हुआ है, लेकिन दो करोड़ 28 करोड़ का मुनाफा कमा कर हरदोई डिपो ने प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है. जबकि पिछले साल इन्हीं तीन महीनों का मुनाफा इस बार से अधिक था. लॉकडाउन के चलते यात्रियों का आवागमन कम हुआ, इसलिए यह असर पड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details