हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई के रहने वाले दो सगे भाइयों ने सगी बहनों से शादी की थी. लेकिन, सुहागरात के दिन दोनों सगी बहनों ने ऐसा कांड किया कि इसके बारे में जिसने सुना उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. सुहागरात से पहले दोनों बहनों की घर पर पहली रसोई थी. इसमें दोनों ने खीर बनाई और उसमें नशीला पदार्थ मिलाकर सभी परिवार वालों को सुला दिया. इसके बाद घर से नकदी, जेवरात और अन्य कीमती सामान लेकर रफूचक्कर हो गईं.
मामला हरदोई जिले के टड़ियावां थाना क्षेत्र के भड़ायल गांव का है. गांव के रहने वाले नरेश पाल के दो बेटे प्रदीप और कुलदीप हैं. इसके अलावा परिवार में उनकी पत्नी शिवकन्या है. बेटों की शादी न हो पाने की वजह से पूरा परिवार परेशान रहता था. प्रदीप दिल्ली में एक ताला बनाने वाली फैक्ट्री में काम करता है जबकि दूसरा गांव पर ही रहता है.
अपने बेटों की शादी न होने से परेशान माता पिता सीतापुर के रहने वाले राजकुमार के संपर्क में आए, जिसने उनके बेटों की शादी करवाने के नाम पर 80 हजार रुपए की मांग की. दुखियारी मां अपने बेटों के सर सेहरा देखने की आस में राजी हो गई और दो हजार रुपए ऑनलाइन व शेष सीतापुर जाकर दलाल को दे दिए. इसके बाद दोनों बेटों की शादी गांव काली माता मंदिर में सभी गांव वालों व रिश्तेदारों की मौजूदगी में विधि विधान से हुई.
सुहागरात की रात दोनो बहनों ने कुछ ऐसा किया कि अगले ही दिन सभी के होश उड़ गए. खीर में नशीला पदार्थ मिलाकर सभी ससुरालियों को खिला दिया गया. इसके बाद सभी नशे में होकर सो गए. फिर दोनों बहनों ने नकदी व सारा जेवर और फोन पर हाथ साफ किया और रफूचक्कर हो गईं. अगली सुबह जब सभी की नींद खुली तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. परिजनों ने थाने पर जाकर मामले की तहरीर दी. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर फरार लड़कियों की तलाश करना शुरू कर दिया है और मामले की तहकीकात करने में जुट गई है.
ये भी पढ़ेंः काले कोट की आड़ में अराजकता फैलाने वाले वकीलों पर इलाहाबाद हाईकोर्ट सख्त, कहा- कठोर कार्रवाई होगी