हरदोई:जिला प्रशासन द्वारा तमाम पार्कों को दुरुस्त किया जा चुका है. कुछ नए पार्कों का निर्माण भी कराया गया है. लेकिन शहर के बीचों-बीच महान स्वतंत्रता सेनानी की याद में बनाया गया अरुणा पार्क अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. बाउंड्री वॉल से लेकर पार्क में लगी स्वर्गीय पन्नालाल पांडे की प्रतिमा भी जर्जर हो चुकी है. इतना ही नहीं पार्क में लगे ट्रांसफार्मर भी खुले हुए पड़े हैं. जिसके कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. वहीं, साफ सफाई न होने से कूड़ा घर में तब्दील हो गया है.
पूर्व सीएम नारायण दत्त तिवारी ने किया था लोकार्पण
- अरुणा पार्क जिले के बीचों-बीच बना हुआ है.
- स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय पन्नालाल पाण्डेय की याद में बनाया गया था.
- लोकार्पण पूर्व सीएम नारायण दत्त तिवारी ने 2013 में किया गया था.
- पार्क आज अपनी बहदाली पर आंसू बहा रहा है.
- बाउंड्री वाल न होने से आवारा जानवरों का जमावड़ा लगा रहता है.
- लोगों के बैठने के लिए बनाई गई बैंचें जर्जर हो चुकी है.
- साफ-सफाई न होने से पार्क कूड़ा घर बन गया है.