हरदोई: जिले में राशन वितरण प्रणाली में अनियमितता की शिकायतें बड़े पैमाने पर आई हैं. जिले में अलग-अलग विकासखंड से कोटेदारों द्वारा घटतौली और अनियमितता की 360 शिकायतें जिला प्रशासन को प्राप्त हुई हैं. बड़े पैमाने पर मिली शिकायतों के बाद जिलाधिकारी पुलकित खरे ने तीन पूर्ति निरीक्षकों को कड़ी चेतावनी दी है. इनमें सबसे ज्यादा शिकायतें जिन पूर्ति निरीक्षकों के क्षेत्र में पाई गई हैं, उन पूर्ति निरीक्षकों को ईमानदारी के साथ राशन वितरण कराने के साथ ही चेतावनी दी गई है.
हरदोई: राशन वितरण मामले में प्रशासन को मिली 360 शिकायतें, डीएम ने पूर्ति निरीक्षकों को चेताया - हरदोई प्रशासन को राशन वितरण मामले में मिली 360 शिकायतें
यूपी के हरदोई में अलग-अलग विकासखंड से कोटेदारों द्वारा घटतौली और अनियमितता की 360 शिकायतें जिला प्रशासन को प्राप्त हुई हैं. इनमें सबसे ज्यादा शिकायतें जिन पूर्ति निरीक्षकों के क्षेत्र में पाई गई हैं, उन पूर्ति निरीक्षकों को ईमानदारी के साथ राशन वितरण कराने की चेतावनी दी गई है.
कोटेदारों के खिलाफ राशन वितरण में मुख्यमंत्री पोर्टल पर घटतौली की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं. प्रशासन ने समीक्षा में पाया कि कोटेदारों के खिलाफ राशन वितरण की विकासखंड शाहाबाद में 40, संडीला में 30 और पिहानी में 27 शिकायतें प्राप्त हुई हैं. पूरे जनपद में कोटेदारों के खिलाफ 360 शिकायतें प्राप्त हुई हैं. इसके बाद जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कड़ा रुख अपनाते हुए संबंधित पूर्ति निरीक्षको को चेतावनी दी है. पूर्ति निरीक्षकों को जिलाधिकारी ने चेतावनी दी है कि वह ईमानदारी के साथ कोटेदारों से राशन वितरण कराएं. अगर कोटेदारों के खिलाफ राशन वितरण की शिकायतें प्राप्त होगी तो इसके लिए पूर्ति निरीक्षको को जिम्मेदार माना जाएगा और पूर्ति निरीक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी.
अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में कोटेदारों के खिलाफ राशन वितरण की घटतौली और अनियमितता की 360 शिकायतें प्राप्त हुई हैं. इनमें से जनपद के तीन विकासखंड में सबसे ज्यादा शिकायतें प्राप्त हुई हैं. उनके पूर्ति निरीक्षकों को कठोर चेतावनी दी गई है कि वह ईमानदारी से अपने क्षेत्र में कोटेदारों से राशन वितरण कराएं. अगर कोटेदारों के खिलाफ राशन वितरण में अनियमितता और घटतौली की शिकायतें प्राप्त होगी तो इसके लिए पूर्ति निरीक्षक जिम्मेदार होंगे. उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.