उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: पोषण माह को लेकर प्रशासन ने कसी कमर, तैयारियां हुईं तेज - hardoi administration ready to regarding nutrition month

उत्तर प्रदेश के हरदोई प्रशासन ने पोषण माह को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं, जिसके अंतर्गत कुपोषण के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए रोजाना कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

पोषण माह को लेकर तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन.

By

Published : Sep 3, 2019, 1:00 PM IST

हरदोई: पूरे देश में पोषण माह मनाया जा रहा है, जिसे लेकर जिला प्रशासन भी तैयारियों में जुट गया है, जिसके अंतर्गत सितंबर माह को पोषण माह बनाने के लिए हर दिन कैलेंडर के अनुरूप कार्यक्रम कराए जाएंगे, जिसमें गांव-गांव में चौपाल लगाकर कुपोषण के खिलाफ लोगों को जागरूक किया जाएगा.

पोषण माह को लेकर तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन.

पोषण माह का आयोजन

  • कुपोषण के खिलाफ पोषण माह का आयोजन किया गया है.
  • इसके तहत पूरे माह का कैलेंडर बनाया गया है.
  • जिसके अनुसार हर दिन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
  • बालिकाओं और किशोरियों की एनीमिया की जांच कराई जाएगी.
  • गांव-गांव में चौपाल लगाकर कुपोषण के खिलाफ मीटिंग की जाएगी.

यह भी पढें: सहारनपुर : कस्तूरबा गांधी विद्यालय का सच, वार्डन बच्चियों से कराती हैं पैरों की मालिश

शासन के निर्देश पर पोषण माह की शुरुआत की गई है. पोषण माह के अवसर पर कैलेंडर तैयार किया गया है. पूरे माह प्रत्येक दिन लगातार कार्यक्रम होते रहेंगे. ग्राम प्रधानों की अध्यक्षता में सभी गांवों में अभियान चलाया जाएगा.
-पुलकित खरे, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details