उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: कांवड़यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों में जुटा प्रशासन

उत्तर प्रदेश के हरदोई में कांवड़ यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. कांवड़यात्रा के दौरान कांवड़िओं को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े.

By

Published : Jul 21, 2019, 9:43 AM IST

कांवड़ यात्रा में सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने शुरू की तैयारी

हरदोई: सावन के महीने में कांवड़यात्रा करने वाले कांवड़ियों की सुविधा और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक अमला काफी तेजी अपने काम को अंजाम देने में जुट गया है. इसके अंतर्गत सभी घाटों और शिवालयों का निरक्षण किया गया. इसके अलावा सुरक्षा और सुविधा को लेकर सभी विभागों के अधिकारियों के साथ मीटिंग की गई.

कांवड़ यात्रा में सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने शुरू की तैयारी

क्या हैं इंतजाम-

  • कांवड़ियों के गुजरने वाले रास्ते का निर्माण कराया जाएगा.
  • गंगा घाटों पर 24 घंटे गोताखोर मौजूद रहेंगे.
  • गंगा घाट, शिवालयों और मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.
  • जगह-जगह शौचालय बनवाए जाएंगे.
  • कांवड़ियों के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे.
  • बिजली का कोई तार खुला न हो इसकी जांच के निर्देश दिए गए हैं.

कांवड़ियों की सुविधा सभी अधिकारियों की मीटिंग की गई है. कांवड़ियों के गुजरने वाले रास्ते पर गड्ढे ना हो और बिजली विभाग का कोई तार नंगा ना हो इसके लिए सभी को निर्देशित किया गया है. इसके साथ ही गंगा घाट और शिवालयों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे. इसके अतिरिक्त गंगा घाट पर 24 घंटे गोताखोर मौजूद रहेंगे ताकि किसी को संकट का सामना ना करना पड़े.
-पुलकित खरे, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details