हरदोईः रमजान महीने को लेकर जिला प्रशासन काफी सतर्क है. जिला प्रशासन ने मुस्लिम समुदाय के लोगों और मुस्लिम धर्मगुरुओं से रमजान की नमाज और इफ्तार अपने-अपने घरों में ही करने की अपील की. साथ ही प्रशासन उन्हें कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर सचेत भी कर रहा हैं.
हरदोई में रमजान को लेकर पुलिस बरत रही विशेष चौकसी
उत्तर प्रदेश के हरदोई में रमजान महीने को लेकर जिला प्रशासन ने मुस्लिम धर्मगुरुओं को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं. साथ ही उनसे घरों में ही नमाज और इफ्तार करने की अपील की है.
कोरोना वायरस के कारण मस्जिदों में भीड़ एकत्र न हो, इसके लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लगातार मुस्लिम धर्मगुरुओं को समझाने में लगे हुए हैं. दरअसल जिले की मस्जिदों में नमाज पढ़ने के कुछ मामले सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की थी. ऐसे में प्रशासनिक अधिकारी लगातार मुस्लिम वर्ग के लोगों और धर्मगुरुओं से रमजान की नमाज और इफ्तार, घरों में ही करने के लिए अपील कर रहे हैं. साथ ही प्रशासन कानून के उल्लंघन की दशा में कड़ी कार्रवाई करने का भी संकेत दे रहा है.
सिटी मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव ने बताया कि, कोरोना के चलते मुस्लिम लोग रमजान की नमाज और इफ्तार घर पर ही करें. इसके लिए मुस्लिम समाज के लोगों से बात की गई और उन्हें समझाया गया. इस मौके पर उन्होंने भी सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करने के साथ ही कोरोना संक्रमण काल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और भीड़ न इकट्ठा करने का आश्वासन दिया है. यह सभी लोग अपने अपने इलाके में जाकर लोगों को समझाएंगे और सरकार के निर्देशों के बारे में बताएंगे.