उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: जिला प्रशासन ने 2 शैक्षणिक संस्थानों को बनाया अस्थाई जेल

हरदोई जिले में शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन ने दो शैक्षणिक संस्थानों को अस्थाई कारागार में परिवर्तित किया है. एपिडेमिक डिजीज एक्ट के उल्लंघन में गिरफ्तार व्यक्तियों को इस कारागार में रखा जाएगा.

hardoi district jail.
जिला प्रशासन ने 2 शैक्षणिक संस्थानों को अस्थाई जेल में किया परिवर्तित

By

Published : Apr 20, 2020, 6:53 AM IST

हरदोई:जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने शासन के निर्देश पर दो शैक्षणिक संस्थानों को अस्थाई जेल के रूप में परिवर्तित किया है. जरूरत पड़ने पर प्रशासन इन संस्थानों को जेल के रूप में प्रयोग करेगी, जिसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है.

स्कूल बने अस्थाई जेल.

हरदोई जिले में कोरोना महामारी के चलते जिला प्रशासन ने दो शैक्षणिक संस्थानों को अस्थाई जेल में परिवर्तित किया है. जिला प्रशासन ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान और वेणी माधव विद्यापीठ बालिका इंटर कॉलेज को अस्थाई जेल के रूप में चयनित किया है.

शासन के निर्देश पर एपिडेमिक डिजीज एक्ट के उल्लंघन में गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों को इसी जेल में रखा जाएगा. अस्थाई कारागार में व्यवस्थाओं को व्यवस्थित करने के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों में पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अधीक्षक जिला कारागार, जिला कमांडेंट होमगार्ड, जिला विद्यालय निरीक्षक, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य, बेनी माधव विद्यापीठ बालिका इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य, संभागीय परिवहन अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी और अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को लगाया गया है.

स्कूल बने अस्थाई जेल.

अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर दो शैक्षणिक संस्थानों का चयन कर अस्थाई कारागार बनाया गया है. व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. जिन लोगों पर एपिडेमिक डिजीज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है, उनको इन कारागार में रखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details