हरदोई: जिले में मिशन नारी शक्ति के तहत पुलिस शोहदों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई में जुटी है. पुलिस शोहदों के खिलाफ शांति भंग के तहत उन्हें पाबंद कर उनके अभिभावकों से शपथ पत्र ले रही है. शपथ पत्र देने वाले अभिभावक भविष्य में गलती न होने की गारंटी दे रहे हैं. इससे महिला सुरक्षा को काफी बढ़ावा मिल रहा है और शोहदे अपराध से तौबा कर रहे हैं.
135 से अधिक लोगों पर हुई गुंडा एक्ट की कार्रवाई
मिशन नारी शक्ति के तहत चोरों के खिलाफ पुलिस ने बड़े पैमाने पर कार्रवाई की है. इसके तहत पुलिस ने 50 से ज्यादा छेड़छाड़ के मुकदमे दर्ज किए हैं, 135 से अधिक लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई. वहीं 160 लोगों के खिलाफ मिनी गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई.