उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: सड़क हादसे में दादी और पोती की मौत - हरदोई पुलिस

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक सड़क हादसे में दादी और पोती की मौत हो गई. स्थानीयों से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

hardoi accident news
सड़क हादसे में दादी और पोती की मौत हो गई

By

Published : Jun 12, 2020, 8:02 PM IST

हरदोई:जिले में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दादी और पोती की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के साथ ही ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

यह दर्दनाक हादसा जिले के कोतवाली शहर इलाके के बावन चुंगी के निकट बावन रोड पर हुआ. कोतवाली कछौना इलाके के समसपुर गांव के रहने वाले अनूप अपनी 3 साल की बेटी प्रियांशी और अपनी मां फूलमती (55) के साथ बाइक से दवाई लेने के लिए लोनार थाना इलाके के जगदीशपुर जा रहे थे. इसी दौरा बाइक में पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे फूलमती और प्रियांशी बाइक से गिर गए और ट्रक के नीचे आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

घटना के बारे में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने बताया कि एक युवक अपनी मां और बेटी के साथ बाइक से दवाई लेने जा रहा था. कोतवाली शहर इलाके में बावन रोड पर एक ट्रक ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें दादी और पोती की मौत हो गई. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही दुर्घटना को अंजाम देने वाले ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें-अपरमपार है हरदोई के स्वयं भू शिवलिंग की महिमा, बाबा पूरी करते हैं मुराद

ABOUT THE AUTHOR

...view details