उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोईः ग्राम प्रधान पर किशोरी के साथ दुष्कर्म का आरोप - ग्राम प्रधान ने किया दुष्कर्म

यूपी के हरदोई जिले में एक 13 साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. दुष्कर्म का आरोप ग्राम प्रधान पर लगा है. आरोप है कि गांव की एक महिला से किशोरी को शौच के बहाने बुलवाया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया.

etv bharat
एसपी कार्यालय

By

Published : Jul 18, 2020, 12:26 AM IST

हरदोईः जिले के शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में एक ग्राम प्रधान के ऊपर गांव की ही किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. वारदात के बारे में किसी को बताने पर जानमाल की धमकी दी गई. हालत बिगड़ने पर बालिका ने परिजनों को वारदात से अवगत कराया. मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी ग्राम प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा है. साथ ही आरोपी ग्राम प्रधान की पुलिस तलाश में जुटी है.

आरोप है कि प्रधान ने एक महिला के माध्यम से किशोरी को शौच के बहाने बुलवाया और रास्ते में उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया गया और उसके हाथ बांध दिए गए. जिसके बाद ग्राम प्रधान ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता के मुताबिक किसी को वारदात के बारे में बताने पर ग्राम प्रधान ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी.

डरी सहमी किशोरी घर पहुंची और हालत बिगड़ने पर उसने परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दी. आक्रोशित परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की. किशोरी के साथ दुष्कर्म की वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और परिजनों की तहरीर पर आरोपी ग्राम प्रधान के खिलाफ दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया.

आरोपी ग्राम प्रधान की पुलिस तलाश में जुटी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही ग्राम प्रधान को गिरफ्तार किया जाएगा. इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव सिंह ने बताया कि कोतवाली शाहाबाद इलाके में 13 साल की बालिका के साथ दुष्कर्म की वारदात हुई है. इस मामले में परिजनों की तहरीर पर आरोपी ग्राम प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. किशोरी को डाक्टरी परीक्षण के लिए भेजा गया है और ग्राम प्रधान की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details