उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: न्याय के लिए दर-दर भटक रही वृद्धा, नहीं मिल रहा इंसाफ - न्यायालय

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक पूर्व प्रधान और लेखपाल ने मिलकर 30 बीघे जमीन अपने नाम कर ली. दरअसल भूमि स्वामी की 1996 में जर्मनी में मृत्यु हो गई थी. लिहाजा इस जमीन को पाने के लिए मृतक की पत्नी दर-दर भटक रही है.

हरदोई में लेखपाल और पूर्व प्रधान ने हड़पी जमीन .

By

Published : Jul 22, 2019, 9:55 PM IST

हरदोई: एक वृद्ध महिला को इंसाफ पाने के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है. दरअसल महिला के पति की मौत 23 साल पहले हो गई थी. पीड़ित महिला का आरोप है कि पूर्व ग्राम प्रधान और तत्कालीन लेखपाल ने फर्जी तरीके से उसकी 30 बीघा जमीन अपने नाम करवा ली. अब महिला न्याय पाने के लिए दर-दर भटक रही है और निराश होकर आत्महत्या की बात कर रही है, हालांकि इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने वृद्ध महिला को न्याय का भरोसा दिलाया है.

लेखपाल और पूर्व प्रधान ने हड़पी जमीन.

इंसाफ के लिए भटक रही वृद्धा

  • इंसाफ की आस में दफ्तरों के चक्कर लगा रही महिला थाना संडीला इलाके की रहने वाली है.
  • महिला का नाम कुलवंत कौर है और इनका परिवार जर्मनी में रहता है.
  • महिला के पति स्वर्गीय रघुवीर सिंह की 30 बीघा जमीन थाना कछौना इलाके के टिकारी गांव में थी.
  • सन् 1996 में जर्मनी में उनके पति रघुवीर सिंह की मौत हो गई थी.
  • पति की मौत के बाद सन 2007 में तत्कालीन लेखपाल राम अवतार और पूर्व प्रधान ओम प्रकाश ने अपनी पत्नियों के नाम फर्जी तरीके से उनकी जमीन का बैनामा करा लिया.
  • प्रार्थी ने इस मामले में स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई और न्यायालय की शरण ली.
  • प्रार्थिनी के प्रकरण में न्यायालय में अंतरिम रिपोर्ट पेश की गई, जिसे न्यायालय ने खारिज कर दिया.
  • अभियुक्तों के प्रार्थना पत्र को उच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया.
  • प्रार्थिनी का आरोप है कि पुलिस किसी भी तरह से उसकी मदद नहीं कर रही है.
  • पुलिस अभियुक्तों के दबाव के कारण उन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

महिला दूसरों के घरों में रह रही है, लिहाजा वह पुलिस अफसरों के पास कई बार न्याय के लिये गुहार भी लगा चुकी है. लेकिन उसे अब तक न्याय नहीं मिला है, ऐसी दशा में महिला आत्महत्या करने की बात कह रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details