उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: सैकड़ों ग्राम पंचायत और ग्राम विकास अधिकारियों ने किया प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सैकड़ों ग्राम विकास और ग्राम पंचायत के अधिकारियों ने एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किए और साथ ही नारेबाजी भी की. यह प्रदर्शन दो सूत्रीय मांग और ग्रेड वेतन को बढ़ाने के लिए की गई थी.

अधिकारियों ने किया प्रदर्शन.

By

Published : Aug 31, 2019, 9:21 AM IST

हरदोई:कलेक्ट्रेट परिसर में सैकड़ों ग्राम विकास और ग्राम पंचायत अधिकारियों ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया और साथ ही जमकर नारेबाजी भी की. उन्होंने अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. साथ ही भविष्य में मांगे पूरी न होने की दशा में वृहद स्तर पर प्रदर्शन करने की चेतावनी भी सरकार और शासन को दी.

अधिकारियों ने किया प्रदर्शन

अधिकारियों ने किया प्रर्दशन

  • जिले में आज सैकड़ों ग्राम विकास और ग्राम पंचायत अधिकारियों ने एकत्र होकर कलेक्ट्रेट परिसर का घेराव किया.
  • सरकार और शासन विरोधी नारेबाजी करके अधिकारियों ने आक्रोश व्यक्त किया.
  • संघ के प्रांतीय अध्यक्ष रजनीकांत त्रिवेदी ने कहा कि हमारी दो सूत्रीय मांगें हैं.
  • इस मांग में एक सेवा संबंधी और दूसरी शासकीय दायित्व संबंधी मांग है.
  • सेवा संबंधी में ग्रेड वेतन 2800 करने की मांग की जा रही है.
  • विकास कार्यों की योजनाओं में कार्यों के लेने के साथ-साथ लोगों का शोषण किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें:- हरदोई में किसान बाजार शुरु करने की तैयारी में प्रशासन, मिलेगी कई सुविधाएं

  • शासकीय मांग में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हो रहे शोषणों को बंद किया जाए.
  • वहीं इन्हीं मांगों को लेकर जिले के सभी पंचायत और विकास अधिकारी भी धरने पर बैठे हैं.
  • मांग पूरी न होने की दशा में प्रदेश व्यापी आंदोलन करने की भी चेतावनी दे दी गई है.
  • ग्राम विकास और ग्राम पंचायत अधिकारियों के धरने पर बैठने से जिले में चल रहे विकास कार्यों में भी रुकावटें आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details