हरदोई: जिले में भी अब सरकारी राशन की दुकानों पर सीधे भंडारण गोदाम से राशन पहुंचाने की व्यवस्था कर ली गई है. इसके लिए शासन के निर्देशानुसार जिला पूर्ति विभाग के जिम्मेदारों ने रणनीति तैयार कर ली है. अभी तक कोटेदारों को जिला पूर्ति विभाग के गोदामों से अनाज का उठान करने जाना पड़ता था, जिससे उनका समय और मैन पावर दोनों लगता था. अब शासन ने राशन वितरण प्रणाली के इस नियम में बदलाव कर पूरी व्यवस्था को ही बदल दिया है. अब ये राशन भारतीय खाद्य निगम से सीधे कोटेदारों की दुकान पर डंप किया जाएगा.
जानकारी देते जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार पांडे.
जीपीएस के जरिये ट्रैक होंगे वाहन
अभी तक हरदोई में खाद्यान की सप्लाई गोदामों से सरकारी राशन की दुकानों तक करने के लिए दो चरणों की प्रक्रिया थी. इसे खत्म कर अब इस प्रक्रिया को एक चरण में परिवर्तित किया गया है. अभी तक भारतीय खाद्य निगम से खाद्यान जिला पूर्ति विभाग के ब्लॉक गोदामों पर डंप किया जाता था, लेकिन अब ये खाद्यान सीधे सरकारी राधन की दुकानों पर ही उतारा जाएगा. खाद्यान ले जाने वाली सभी गाड़ियों में जीपीएस चिप मौजूद रहेगी, जिससे कि उस वाहन की लोकेशन ट्रैक होती रहे. साथ ही इन वाहनों का रूट भी अधिकारियों द्वारा तय किया जाएगा. लोकेशन ट्रैक करने और वाहन सही रुट पर है या नहीं ये जांचने के लिए एक कंट्रोल रूम गठित किया गया हैं. जहां डिस्प्ले के जरिये इन वाहनों की लोकेशन भी ट्रैक होगी और रुट भी डिस्प्ले होगा.
रियल टाइम मॉनिटरिंगके लिए जारी हुआ एप
सरकारी खाद्यान एफसीआई से सीधे कोटेदार तक जाएगा. इसलिए उस खाद्यान की स्वीकृति करना भी एक अहम प्रक्रिया है. इसके लिए एक एप बनाया गया है. इसके जरिये खाद्यान स्वीकृति की रियल टाइम मॉनिटरिंग की जाएगी. जब खाद्यान एफसीआई से लोड होकर कोटेदार की दुकान पर उतरेगा तब कोटेदार के पास एक ओटीपी आएगा, जिस ओटीपी को एप में डालकर कोटेदार इस बात की स्वीकृति देगा कि उसने राशन को प्राप्त कर लिया है. विधिवत जानकारी से जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार पांडे ने अवगत कराया.