हरदोई: जिले में बेसिक शिक्षा विभाग के अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे अब 'दीक्षा ऐप' के जरिए दृश्यों के माध्यम से शिक्षा हासिल करते दिखेंगे. बेसिक शिक्षा विभाग अंग्रेजी माध्यम के 319 प्राथमिक एवं जूनियर विद्यालयों के शिक्षकों का एक विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित करेगा. इसके जरिए सभी शिक्षकों को एलईडी टीवी चलाना और टीवी के माध्यम से 'दीक्षा ऐप' के जरिए बच्चों को शिक्षा देना सिखाया जाएगा.
'दीक्षा ऐप' से मिलेगी शिक्षा. 'दीक्षा ऐप' से बच्चों को दी जाएगी बेहतर शिक्षा
प्रशिक्षण पाने वाले शिक्षक दीक्षा ऐप के माध्यम से बच्चों को रोचक शिक्षा हासिल कराएंगे और एनिमेशन दृश्य और कहानी के जरिए अंग्रेजी में गिनती इत्यादि सिखाएंगे. बेसिक शिक्षा विभाग के बच्चे आसानी से बेहतर शिक्षा हासिल कर सकेंगे.
जिलाधिकारी पुलकित खरे ने जनपद के 319 प्राथमिक एवं जूनियर विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को स्मार्ट क्लास की सौगात दी थी. प्राथमिक विद्यालयों में एलईडी टीवी लगाकर बच्चों को शिक्षण कार्य कराया जा रहा था. अंग्रेजी माध्यम के 298 प्राथमिक विद्यालय और 21 जूनियर स्कूलों में अब दीक्षा ऐप के माध्यम से बच्चों को रोचक शिक्षा दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: हरदोई: सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी यूपी बोर्ड परीक्षा
जिले के 319 विद्यालयों में पढ़ाने वाले शिक्षकों का एक विशेष प्रशिक्षण शिविर शुक्रवार को प्रेक्षागृह में बुलाया गया है, जहां इन शिक्षकों को ट्रेनरों के माध्यम से ऐप के जरिए पढ़ाने की ट्रेनिंग दी जाएगी. इससे बच्चे आसानी से गिनती पहाड़ा और अक्षर ज्ञान अंग्रेजी में आसानी से हासिल कर सकेंगे और इन विद्यालयों में शिक्षा के स्तर को भी बेहतर बनाया जा सकेगा.
-पुलकित खरे, जिलाधिकारी