उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में जिन बच्चों के अभिभावकों के पास नहीं है एंड्रॉएड फोन, उन बच्चों को ऐसे शिक्षित करेगा बेसिक शिक्षा विभाग - गरीबों के बच्चों को मिलेगा ऑनलाइन शिक्षा का लाभ

उत्तर प्रदेश में ऑनलाइन शिक्षा को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. इसी बीच जिन अभिभावकों के पास एंड्रॉयड फोन नहीं है, उनके बच्चों के लिए भी सरकार ने उपाय किये हैं.

ऑनलाइन शिक्षा
ऑनलाइन शिक्षा

By

Published : Apr 24, 2020, 1:07 PM IST

लखनऊ: लॉकडाउन के चलते बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में बच्चों की शिक्षा बाधित न हो, इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म की प्रक्रिया की शुरुआत की है. ऐसे में जिन अभिभावकों के पास एंड्रॉयड फोन नहीं है. बेसिक शिक्षा विभाग सोशल डिस्टेंसिंग के जरिए बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा देने की प्रक्रिया अपना रहा है. जनपद में 90 प्रतिशत विद्यालयों में ऑनलाइन शिक्षा देने का कार्य शुरू कर दिया गया है. शेष विद्यालयों में जल्द ही इसे पूरा कर लिया जाएगा ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो.

हरदोई जिले में बेसिक शिक्षा विभाग के बच्चों की शिक्षा बाधित न हो, इसके लिए कक्षा एक से कक्षा 8 तक के बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा देने के लिए विभाग ने शुरुआत की है. जिले में 3,857 प्राथमिक एवं जूनियर विद्यालय हैं. इनमें 4 लाख 75 हजार विद्यार्थी अध्ययनरत है. लॉकडाउन के चलते सभी की शिक्षा बाधित हो गई थी और विगत 1 अप्रैल से शैक्षिक सत्र की शुरूआत होनी थी. इसी बीच लॉकडाउन के चलते शिक्षा बाधित होने के बाद हरदोई जिले में ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म की शुरुआत की गई. इसके तहत एचसीएल फाउंडेशन और शिक्षा निदेशालय के सहयोग से ऑडियो वीडियो कंटेंट के जरिए कोर्स तैयार किया गया है. जनपद के 3500 विद्यालयों में शिक्षकों ने व्हाट्सएप के जरिए विद्यार्थियों को जोड़ा है.

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने बताया कि जनपद में 3857 विद्यालय हैं, जिनमें 3500 विद्यालयों को ऑनलाइन शिक्षा से जोड़ दिया गया है. इनमें सभी शिक्षकों ने अपने विद्यालय के व्हाट्सएप ग्रुप बनाए हैं. इसके माध्यम से ऑडियो और वीडियो कंटेंट के जरिए उन्हें ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है. तमाम बच्चे ऐसे हैं जिनके अभिभावकों के पास एंड्रॉयड फोन नहीं है, वह अपने पड़ोस के बच्चे जिनके अभिभावक के पास एंड्रॉयड फोन है उनके घर जाकर सोशल डिस्टेंसिंग के जरिए ऑनलाइन शिक्षा हासिल कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें-यूपी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 1509, अब तक 21 की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details