लखनऊ: लॉकडाउन के चलते बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में बच्चों की शिक्षा बाधित न हो, इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म की प्रक्रिया की शुरुआत की है. ऐसे में जिन अभिभावकों के पास एंड्रॉयड फोन नहीं है. बेसिक शिक्षा विभाग सोशल डिस्टेंसिंग के जरिए बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा देने की प्रक्रिया अपना रहा है. जनपद में 90 प्रतिशत विद्यालयों में ऑनलाइन शिक्षा देने का कार्य शुरू कर दिया गया है. शेष विद्यालयों में जल्द ही इसे पूरा कर लिया जाएगा ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो.
हरदोई जिले में बेसिक शिक्षा विभाग के बच्चों की शिक्षा बाधित न हो, इसके लिए कक्षा एक से कक्षा 8 तक के बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा देने के लिए विभाग ने शुरुआत की है. जिले में 3,857 प्राथमिक एवं जूनियर विद्यालय हैं. इनमें 4 लाख 75 हजार विद्यार्थी अध्ययनरत है. लॉकडाउन के चलते सभी की शिक्षा बाधित हो गई थी और विगत 1 अप्रैल से शैक्षिक सत्र की शुरूआत होनी थी. इसी बीच लॉकडाउन के चलते शिक्षा बाधित होने के बाद हरदोई जिले में ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म की शुरुआत की गई. इसके तहत एचसीएल फाउंडेशन और शिक्षा निदेशालय के सहयोग से ऑडियो वीडियो कंटेंट के जरिए कोर्स तैयार किया गया है. जनपद के 3500 विद्यालयों में शिक्षकों ने व्हाट्सएप के जरिए विद्यार्थियों को जोड़ा है.