हरदोई:सरकार द्वारा लगातार सोलर प्लांट लगवाए जाने को बढ़ावा दिया जा रहा है. जिससे कि भविष्य में बिजली की बचत ज्यादा से ज्यादा की जा सके. इसके लिए जिला स्तर पर नेडा विभाग खोले गए हैं. जहां से लोग घरों के लिए सोलर प्लांट लगवा ने के लिए आवेदन कर भारी छूट का लाभ उठा सकते हैं.
इसमें इस वर्ष केंद्र सरकार ने 50 रुपये प्रति वाट की दर से सब्सिडी की गाइड लाइन जारी की है. तो जिले में हालही में लगे उद्यम समागम के मेले में भी यूपी नेडा का स्टाल लगा था. जहां लोगों की भीड़ देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोग अब सोलर प्लांट लगवाने के लिए खूब उत्सुक हैं.
सोलर प्लांट लगवाने पर मिलेगी 50 रुपये प्रति वाट सब्सिडी
- जिले में भी अब प्रदेश और देश की भांति सोलर प्लांट लगवाए जानें कि होड़ लोगों में हैं.
- इसका अहम कारण केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी भी है.
- वहीं इस बार समग्र ग्राम योजना के तहत जिले के करीब 40 गांवों में 270 सोलर स्ट्रीट लाइटें भी लगवाई जाएंगी.
- घरों में लगने वाले प्लांट पर इस वर्ष डिक्लेयर की गई सब्सिडी 50 रुपये प्रति वाट दी जाएगी, जोकि पूर्व से कहीं ज्यादा है.