उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: सोलर प्लांट लगवाना हुआ सस्ता, सरकार देगी ज्यादा सब्सिडी - हरदोई हिन्दी न्यूज

उत्तर प्रदेश के हरदोई में में हालही में लगे उद्यम समागम के मेले में यूपीनेडा का स्टाल लगाया गया. इसमें लोग घरों के लिए सोलर प्लांट लगवा ने के लिए आवेदन कर भारी छूट का लाभ उठा सकते हैं. समग्र ग्राम योजना के तहत जिले के करीब 40 गांवों में 270 सोलर स्ट्रीट लाइटें भी लगवाई जाएंगी.

सोलर प्लांट लगवाने पर सरकार देगी ज्यादा सब्सिडी.

By

Published : Sep 21, 2019, 7:41 PM IST

हरदोई:सरकार द्वारा लगातार सोलर प्लांट लगवाए जाने को बढ़ावा दिया जा रहा है. जिससे कि भविष्य में बिजली की बचत ज्यादा से ज्यादा की जा सके. इसके लिए जिला स्तर पर नेडा विभाग खोले गए हैं. जहां से लोग घरों के लिए सोलर प्लांट लगवा ने के लिए आवेदन कर भारी छूट का लाभ उठा सकते हैं.

सोलर प्लांट लगवाने पर सरकार देगी ज्यादा सब्सिडी.

इसमें इस वर्ष केंद्र सरकार ने 50 रुपये प्रति वाट की दर से सब्सिडी की गाइड लाइन जारी की है. तो जिले में हालही में लगे उद्यम समागम के मेले में भी यूपी नेडा का स्टाल लगा था. जहां लोगों की भीड़ देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोग अब सोलर प्लांट लगवाने के लिए खूब उत्सुक हैं.

सोलर प्लांट लगवाने पर मिलेगी 50 रुपये प्रति वाट सब्सिडी

  • जिले में भी अब प्रदेश और देश की भांति सोलर प्लांट लगवाए जानें कि होड़ लोगों में हैं.
  • इसका अहम कारण केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी भी है.
  • वहीं इस बार समग्र ग्राम योजना के तहत जिले के करीब 40 गांवों में 270 सोलर स्ट्रीट लाइटें भी लगवाई जाएंगी.
  • घरों में लगने वाले प्लांट पर इस वर्ष डिक्लेयर की गई सब्सिडी 50 रुपये प्रति वाट दी जाएगी, जोकि पूर्व से कहीं ज्यादा है.

इसे भी पढ़ें-हरदोई: बेटे के कफन के लिए पिता ने चंदे से इकट्ठे किए पैसे, फिर किया अंतिम संस्कार

इसमें केंद्र व राज्य सरकार की मिलाकर तीन किलोवाट तक 40 फीसदी और उसके बाद अधिकतम दस किलोवाट तक 20 फीसदी तक कि सब्सिडी दिया जाना सुनिश्चित किया गया है. जिले में हालही में लगे उद्यम समागम के मेले में भी यूपी नेडा के स्टाल पर दो दिनों में सैकड़ो लोगों ने आकर यहां चल रही सोलर से संबंधित योजनाओं को जाना है.

इस बार जिले के करीब 40 गांवों में 270 स्ट्रीट लाइटें लगवाई जाएंगी. साथ ही एक अन्य योजना के तहत 78 सोलर स्ट्रीट लाइटें लगवाई जाएंगी. एक किलोवाट के सोलर प्लांट से करीब 5 यूनिट तक कि बिजली बनती है.
-खुर्शीद फारुख, परियोजना अधिकारी, यूपीनेडा, हरदोई

ABOUT THE AUTHOR

...view details