उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: होटल कर्मचारी की दबंगों ने की पिटाई, CCTV में कैद हुई वारदात - neelkanth hotel in hardoi

उत्तर प्रदेश के हरदोई में दबंगों ने एक होटल में पहुंचकर कर्मचारी की जमकर पिटाई कर दी. मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

दबंगों ने की होटल कर्मचारी की जमकर पिटाई.

By

Published : Oct 13, 2019, 1:54 PM IST

हरदोई: जिले में सरेआम हो रही दबंगों की गुंडई की तस्वीरें सामने आई हैं. दरअसल मामूली विवाद के बाद कोतवाली इलाके के एक होटल में दबंगों ने पहुंचकर एक कर्मचारी की जमकर पिटाई कर दी. घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वहीं पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मारपीट और उत्पीड़न के तहत मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

दबंगों ने की होटल कर्मचारी की जमकर पिटाई.
क्या है मामला
  • मामला जिले के कोतवाली इलाके के कैनाल रोड स्थित नीलकंठ होटल का है.
  • होटल के एक कर्मचारी की आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने जमकर पिटाई कर दी.
  • मारपीट की यह पूरी वारदात होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
  • होटल में काम करने वाले पीड़ित कर्मचारी उदीप के मुताबिक सड़क पर जाम लग रहा था.
  • उसने दो-तीन बार बाइक पर बैठकर बात कर रहे युवक योगेश सिंह को आगे जाने के लिए कहा.
  • इस बात पर वह आक्रोशित हो गया और आधे घंटे बाद अपने साथियों के साथ आकर हमला बोल दिया.

यह भी पढ़ें: कोशिश को सलामः इस दंपति की शिक्षा से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहे बेटियों के कदम

पीड़ित उदीप की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट और दलित उत्पीड़न का मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.
-के. जी. सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details