हरदोईः जिले में प्रेमी के घर पहुंची युवती ने संदिग्ध हालत में पेट्रोल डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया. किसी तरह आग बुझाकर युवती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां हालत बिगड़ने पर उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया. लखनऊ ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
युवती ने किया खुद को आग के हवाले
- मामला जिले के कोतवाली कछौना के भीरीघाट स्थित मजरा भवानीपुर का है.
- यहां निवासी शिक्षक राजेंद्र कुमार के घर अचानक कोतवाली शहर इलाके की 22 वर्षीय युवती रीता वर्मा पहुंची.
- रीता वर्मा ने संदिग्ध हालत में खुद को पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया.
- आग की लपटों से घिरी रीता को देखकर पूरे गांव में सनसनी फैल गई.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.
- पीड़िता की हालत गंभीर होने के कारण उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया.
- लखनऊ ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई.