उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोईः प्रेमी के घर जाकर युवती ने अपने को किया आग के हवाले, मौत - प्रेमी के घर जाकर युवती ने लगाई आग

उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक युवती ने अपने प्रेमी के घर जाकर खुद को आग के हवाले कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

etv bharat
प्रेमी के घर जाकर युवती ने लगाई आग.

By

Published : Feb 5, 2020, 11:36 PM IST

हरदोईः जिले में प्रेमी के घर पहुंची युवती ने संदिग्ध हालत में पेट्रोल डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया. किसी तरह आग बुझाकर युवती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां हालत बिगड़ने पर उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया. लखनऊ ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

प्रेमी के घर जाकर युवती ने लगाई आग.

युवती ने किया खुद को आग के हवाले

  • मामला जिले के कोतवाली कछौना के भीरीघाट स्थित मजरा भवानीपुर का है.
  • यहां निवासी शिक्षक राजेंद्र कुमार के घर अचानक कोतवाली शहर इलाके की 22 वर्षीय युवती रीता वर्मा पहुंची.
  • रीता वर्मा ने संदिग्ध हालत में खुद को पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया.
  • आग की लपटों से घिरी रीता को देखकर पूरे गांव में सनसनी फैल गई.
  • सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.
  • पीड़िता की हालत गंभीर होने के कारण उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया.
  • लखनऊ ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई.

क्या था पूरा मामला
बताया जा रहा है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग के चलते एक साल पूर्व राजेंद्र के बेटे प्रशांत की शादी युवती के साथ तय हुई थी. किसी वजह से दोनों की शादी टूट गई, जिसकी वजह से युवती ने खुदकुशी कर ली.

इसे भी पढ़ें- अयोध्या: पत्नी और उसके प्रेमी पर पति ने फेंका बम, दोनों घायल

एक युवती ने अपने प्रेमी के घर में खुद को आग के हवाले कर लिया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया. लखनऊ ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई है. इस मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है. फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है और तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
-अमित कुमार, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details