हरदोई:जिले में मिशन नारी शक्ति के तहत छात्रा को थानाध्यक्ष बनाया गया. इस दौरान छात्रा को पुलिस वर्किंग के विषय में जानकारी दी गई. थानाध्यक्ष बनी छात्रा ने लोगों की शिकायतें सुनीं और उनका निस्तारण भी किया. इस दौरान छात्रा ने जमीन, जायदाद और महिला संबंधी अपराधों पर आधारित तमाम शिकायतों को सुनकर उन्हें निस्तारित किया.
थानाध्यक्ष बन छात्रा ने सुनी समस्याएं
हरदोई जिले में शनिवार को मिशन नारी शक्ति के तहत थाना कोतवाली शहर समेत कई थानों में छात्राओं को कुछ घंटों के लिए थानाध्यक्ष बनाया गया. इसी क्रम में थाना कोतवाली शहर में स्थानीय थाना क्षेत्र के बावन चुंगी की रहने वाली दीपिका कुमारी को थानाध्यक्ष बनाया गया. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स और अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव की उपस्थिति में दीपिका कुमारी ने थाने में आई जन शिकायतों को सुना और उनका निस्तारण किया. थानाध्यक्ष बनी दीपिका कुमारी ने मारपीट, जमीन विवाद और महिला संबंधी शिकायतें सुनीं और उनके निस्तारण के लिए पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए.
महिलाओं में बढ़ाया जा रहा आत्मविश्वास
दरअसल मिशन नारी शक्ति के तहत जनपद में महिला सशक्तिकरण को लेकर तमाम कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसके तहत महिलाओं पर होने वाले अपराध और उनके प्रति सचेत रहने के साथ ही उन्हें आत्मनिर्भर और अपराधों के खिलाफ मुखर होने और अपराधियों का सामना करने की सीख दी जा रही है, ताकि महिलाएं और बेटियां सुरक्षित रहें.