उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई में छात्राएं बनीं 1 दिन की थानाध्यक्ष, कई मामले निबटाए - हरदोई पुलिस अधीक्षक

यूपी के हरदोई में शनिवार को मिशन नारी शक्ति के तहत छात्रा को थानाध्यक्ष बनाया गया. इस दौरान छात्रा ने जन शिकायतें सुनीं और उनका निस्तारण भी किया.

हरदोई में छात्राएं बनी थानाध्यक्ष
हरदोई में छात्राएं बनी थानाध्यक्ष

By

Published : Oct 24, 2020, 4:03 PM IST

हरदोई:जिले में मिशन नारी शक्ति के तहत छात्रा को थानाध्यक्ष बनाया गया. इस दौरान छात्रा को पुलिस वर्किंग के विषय में जानकारी दी गई. थानाध्यक्ष बनी छात्रा ने लोगों की शिकायतें सुनीं और उनका निस्तारण भी किया. इस दौरान छात्रा ने जमीन, जायदाद और महिला संबंधी अपराधों पर आधारित तमाम शिकायतों को सुनकर उन्हें निस्तारित किया.

थानाध्यक्ष बन छात्रा ने सुनी समस्याएं
हरदोई जिले में शनिवार को मिशन नारी शक्ति के तहत थाना कोतवाली शहर समेत कई थानों में छात्राओं को कुछ घंटों के लिए थानाध्यक्ष बनाया गया. इसी क्रम में थाना कोतवाली शहर में स्थानीय थाना क्षेत्र के बावन चुंगी की रहने वाली दीपिका कुमारी को थानाध्यक्ष बनाया गया. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स और अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव की उपस्थिति में दीपिका कुमारी ने थाने में आई जन शिकायतों को सुना और उनका निस्तारण किया. थानाध्यक्ष बनी दीपिका कुमारी ने मारपीट, जमीन विवाद और महिला संबंधी शिकायतें सुनीं और उनके निस्तारण के लिए पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए.


महिलाओं में बढ़ाया जा रहा आत्मविश्वास
दरअसल मिशन नारी शक्ति के तहत जनपद में महिला सशक्तिकरण को लेकर तमाम कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसके तहत महिलाओं पर होने वाले अपराध और उनके प्रति सचेत रहने के साथ ही उन्हें आत्मनिर्भर और अपराधों के खिलाफ मुखर होने और अपराधियों का सामना करने की सीख दी जा रही है, ताकि महिलाएं और बेटियां सुरक्षित रहें.


थानाध्यक्ष बनी छात्रा ने निस्तारित की समस्याएं
इस बारे में दीपिका कुमारी ने कहा कि थानाध्यक्ष बनकर उन्हें काफी खुशी हुई है. बाहर के लोगों की पुलिस के बारे में जो सोच है वह अलग है. पुलिस वाकई अच्छा काम कर रही है. महिला संबंधी अपराधों पर यहां हमें सीखने को मिला कि किस तरीके से महिलाओं की समस्याओं का समाधान हो और कैसे उनका आत्मविश्वास बढ़ाया जाए.

महिलाओं में उत्साह बढ़ाने का उद्देश्य
इस बारे में पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया कि नारी मिशन शक्ति के तहत बालिकाओं को जनपद के कई थानों में थाना अध्यक्ष बनाया गया. शनिवार को कोतवाली शहर में बालिका को थानाध्यक्ष बनाया गया, जिसके तहत उसने कई समस्याएं सुनीं और उनका निस्तारण किया. इसका उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उनका उत्साह बढ़ाना है. इससे महिलाएं पुलिस के पास जाकर अपनी समस्या मुखर होकर बता सकती हैं. इस कवायद से महिलाओं और बालिकाओं में आत्मविश्वास बढ़ेगा. ये बालिकाएं एंटी रोमियो टीम को भी लीड करेंगी और आवारा किस्म के लड़कों के खिलाफ कार्रवाई भी करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details