हरदोईःसेंट जेम्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ने वाली छठी क्लास की छात्रा ने डीएम का स्केच बनाकर उन्हें भेंट किया. इस दौरान छात्रा की प्रतिभा देखकर डीएम भी आश्चर्यचकित रह गए. दरअसल छात्रा को बचपन से ही स्केच बनाने का शौक था. जिलाधिकारी ने छात्रा की जमकर तारीफ करने के साथ ही कहा कि ऐसी प्रतिभाओं को निखारने की जरूरत है, जो भविष्य में बड़े आयाम गढ़ सकती हैं.
हरदोईः छठवीं की छात्रा ने बनाया डीएम का स्केच - Sketch of dm hardoi
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक छठी कक्षा की छात्रा ने जिलाधिकारी का स्केच बनाकर उन्हें भेंट किया. छात्रा की प्रतिभा देख डीएम आश्चर्यचकित रह गए. इस दौरान डीएम ने छात्रा की जमकर तारीफ की.
छात्रा ने बनाया डीएम का स्केच.
छात्रा ने बनाया हूबहू स्केचः
- शहर के रफी अहमद चौराहे की रहने वाली है शिवन्या गुप्ता.
- सेंट जेम्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 6 की है छात्रा शिवन्या.
- 11 वर्षीय छात्रा को बचपन से स्केचिंग करने का शौक है.
- पेंसिल से जिलाधिकारी का हूबहू स्केच बनाकर शिवन्या ने उन्हें गिफ्ट किया.