हरदोई : एक 7 वर्षीय बच्ची का शव नदी में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. चाचा की शादी में शरीक होने आई बच्ची बाजार जाने के बाद लापता हो गई थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
हरदोई: बाजार से लापता हुई 7 वर्षीय बच्ची, नदी में मिला शव - girl dead in hardoi
जिले में चाचा की शादी में आई 7 वर्षीय बच्ची बाजार से लापता हो गई थी. 2 दिन बाद बच्ची का शव नदी में मिलने से परिजनों में चीख-पुकार मच गई. हांलाकि मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है.
घटना की जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक त्रिगुण बिशेन.
चाचा की शादी में आई थी बच्ची
- मामला थाना कासिमपुर इलाके के तिर्वा गांव का है, यहां बनारस में प्राइवेट नौकरी करने वाले अश्विनी कुमार बेटी पिंकी के साथ अपने भाई राहुल की शादी में आए थे.
- 11 मई को शादी थी. सोमवार 20 मई को पिंकी गांव में ही बाजार गई थी, जहां से वह लापता हो गई.
- बच्ची के लापता होने से परिवार में हड़कंप मच गया, इसके बाद परिजनों ने पिंकी की गुमशुदगी की सूचना स्थानीय थाना कासिमपुर में दी.
- पिंकी के लापता होने के दो दिन बाद किसी ने उसका शव नदी में पड़े होने की सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
- बच्ची के मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था, इससे आशंका जताई जा रही है कि बच्ची की हत्या कर शव को नदी में फेंका गया है.
'बच्ची का शव नदी से बरामद किया गया है, उसके मुंह में कपड़ा ठूंसा गया था. बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और उसके हत्यारों की तलाश की जा रही है'.
- त्रिगुण बिशेन, अपर पुलिस अधीक्षक