हरदोईःजिले में आवारा पशुओं का आतंक अपने चरम पर है. शहरी इलाकों से लेकर ग्रामीण अंचलों तक आवारा पशु भारी संख्या में देखे जा सकते हैं. रेलवे स्टेशन की अगर बात करें तो यहां भी विगत लंबे समय से इन जानवरों का जमावड़ा हुआ पड़ा है. यहां सैकड़ों की संख्या में आवारा गाय, सांड देखे जा सकते हैं. मुख्य द्वार से लेकर स्टेशन परिसर, प्लेट फार्म और ट्रेन की पटरियों पर इनका डेरा लगा रहता है. इससे यात्रियों को तो समस्या होती ही है. साथ ही कभी भी कोई बड़ा हादसा होने की संभावना भी बरकरार रहती है.
क्या कहते हैं अधिकारी
इस मुद्दे पर जब मुरादाबाद मंडल के डीआरएम से बात की गई. उन्होंने इस समस्या को मानते हुए जानकारी दी कि आज भी आवारा पशुओं के कारण तमाम हादसे रेलवे में होते रहते हैं. साथ ही रोजाना 6 से 7 ट्रेनों के लूज होने का कारण भी यही जानवर ही होते हैं. हालांकि भविष्य में इस समस्या का समाधान किए जाने का आश्वासन उन्होंने जरूर दिया. ऐसे में विगत लंबे समय से यहां बरकरार ये समस्या, यहां आने वाले यात्रियों के लिए सर दर्द बनी हुई है. वहीं आए दिन होने वाले ट्रेन हादसों का कारण भी ये आवारा जानवर बन रहे हैं.