उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई रेलवे स्टेशन पर यात्रियों से ज्यादा ट्रेन का इंतजार करते नजर आते हैं आवारा जानवर! - आवारा पशु

यूपी के हरदोई में आवारा जानवरों की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है. जहां अभी तक आवारा पशु ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे थे. वहीं अब ये जानवर रेलवे स्टेशन को अपना चारागाह समझ रह रहे हैं. इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना कर पड़ रहा है.

रेलवे स्टेशन पर है आवारा पशुओं का जामवड़ा.

By

Published : Oct 7, 2019, 8:20 PM IST

हरदोईःजिले में आवारा पशुओं का आतंक अपने चरम पर है. शहरी इलाकों से लेकर ग्रामीण अंचलों तक आवारा पशु भारी संख्या में देखे जा सकते हैं. रेलवे स्टेशन की अगर बात करें तो यहां भी विगत लंबे समय से इन जानवरों का जमावड़ा हुआ पड़ा है. यहां सैकड़ों की संख्या में आवारा गाय, सांड देखे जा सकते हैं. मुख्य द्वार से लेकर स्टेशन परिसर, प्लेट फार्म और ट्रेन की पटरियों पर इनका डेरा लगा रहता है. इससे यात्रियों को तो समस्या होती ही है. साथ ही कभी भी कोई बड़ा हादसा होने की संभावना भी बरकरार रहती है.

रेलवे स्टेशन पर है आवारा पशुओं का जामवड़ा.

क्या कहते हैं अधिकारी
इस मुद्दे पर जब मुरादाबाद मंडल के डीआरएम से बात की गई. उन्होंने इस समस्या को मानते हुए जानकारी दी कि आज भी आवारा पशुओं के कारण तमाम हादसे रेलवे में होते रहते हैं. साथ ही रोजाना 6 से 7 ट्रेनों के लूज होने का कारण भी यही जानवर ही होते हैं. हालांकि भविष्य में इस समस्या का समाधान किए जाने का आश्वासन उन्होंने जरूर दिया. ऐसे में विगत लंबे समय से यहां बरकरार ये समस्या, यहां आने वाले यात्रियों के लिए सर दर्द बनी हुई है. वहीं आए दिन होने वाले ट्रेन हादसों का कारण भी ये आवारा जानवर बन रहे हैं.

जिम्मेदार फेर रहे योजनाओं पर पानी
एक तरफ सरकार आवारा पशुओं को आश्रित करने के दावे पेश कर रही है और प्रयासरत हैं. वहीं जिले के जिम्मेदार इन प्रयासों पर पानी फेरने का काम कर रहे हैं. रेलवे प्रशासन का कहना है कि जल्द ही इन आवारा पशुओं को पशु आश्रय स्थल भेजा जाएगा.

पढे़ं-उन्नाव: कन्या भोज के समय हुआ दर्दनाक हादसा, 2 कन्याएं झुलसीं एक की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details