उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: खाना बनाते समय थाने में फटा सिलेंडर, दो पुलिसकर्मी घायल

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के एक थाने में गैस सिलेंडर ब्लास्ट से हड़कंप मच गया. विस्फोट में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

etv bharat
खाना बनाते समय गैस सिलेंडर ब्लास्ट.

By

Published : Jul 8, 2020, 1:00 PM IST

हरदोई:जिले के थाना सांडी परिसर में गैस सिलेंडर पर खाना बनाते समय लीकेज के चलते उसमें धमाका हो गया. विस्फोट इतनी तेज था कि थाने की दीवार भी ढह गई. गैस सिलेंडर में हुए विस्फोट से खाना बना रहा पुलिसकर्मी झुलस गया, जबकि कमरे के बाहर मौजूद सिपाही मलबे में दबकर घायल हो गया. धमाके की आवाज सुनकर दौड़े पुलिसकर्मियों ने दोनों को बाहर निकाला और आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां दोनों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें वापस भेज दिया गया.

थाने में सिलेंडर ब्लास्ट
आपको बता दें कि यूपी 112 पर तैनात चालक रविंद्र कुमार सांडी थाने के बाहर बने सरकारी क्वार्टर में रहता है. वह छोटे गैस सिलेंडर पर खाना बना रहा था. इसी दौरान गैस सिलेंडर लीक होने की वजह से उसमें आग लग गई. रविंद्र कुमार ने उसे बुझाने की कोशिश की, लेकिन तेज धमाके के साथ गैस सिलेंडर फट गया. धमाके से सरकारी क्वार्टर की दीवार भी गिर गई. वहीं दीवार गिरने से बाहर मौजूद सिपाही दीपू कुमार मलबे में दबकर घायल हो गया.

खाना बनाते समय गैस सिलेंडर ब्लास्ट.

घायल पुलिसकर्मी जिला अस्पताल रेफर
धमाके की आवाज सुनकर दौड़े पुलिसकर्मियों ने दोनों को बाहर निकाला और उन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने दोनों को उपचार देकर उन्हें वापस भेज दिया. फिलहाल दोनों की हालत अब ठीक बताई जा रही है. वहीं पुलिस अधिकारियों ने सभी पुलिसकर्मियों के छोटे गैस सिलेंडर का प्रयोग करने पर पाबंदी लगा दी है.

अपर पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव ने बताया कि थाना सांडी में एक सिपाही रविंद्र कुमार अपने कमरे में खाना बना रहा था. सिलेंडर लीक होने के चलते वह फट गया, जिससे बाहर मौजूद सिपाही दीपू कुमार दीवार गिरने से मलबे में दबकर घायल हो गया था. घायल अवस्था में दोनों का उपचार कराया गया है. अब उनकी हालत ठीक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details