हरदोई: जिले में सरकार के कड़े निर्देशों के बाद भी खुलेआम एनजीटी के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. शहरी इलाकों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक खुले आम सड़कों के किनारे और अन्य जगहों पर लोग खुलेआम कूड़ा जलाकर प्रदूषण फैला रहे हैं. शहर में नगर पालिका के कूड़ेदान में ही कूड़ा धू-धूकर जलता नजर आया. हालांकि जिम्मेदार जागरूकता अभियान चलाकर लोगों के ऊपर कार्रवाई किए जाने और जुर्माना लगाए जाने की बात कह रहे हैं.
सड़कों पर जलाया जा रहा है कूड़ा.
एनजीटी के नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां
जिले में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (राष्ट्रीय हरित अधिकरण अधिनियम) के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. सिनेमा चौराहे और अमर शहीद चौराहे के पास नगर पालिका के कूड़ेदान में करीब दो घंटे तक कूड़ा जलता नजर आया. वहीं जिम्मेदार दफ्तरों में कागजी अभियान चलाने और कार्रवाई की बात करते रह जाते हैं. नगर पालिका हरदोई को इससे पहले भी कई बार जिला प्रशासन द्वारा चेतावनी दी जा चुकी है, लेकिन यहां के जिम्मेदार कोई कदम नहीं उठा रहे हैं.
कूड़ा जलाने से स्थानीय लोगों को होती है परेशानी
कूड़ा जलाने से स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. कूड़ेदान से सटी हुई करीब 10 से 12 दुकान बाइक रिपेयरिंग और बैटरी आदि की हैं. वहीं कुछ दूरी पर एक पेट्रोल पंप भी है. ऐसे में कभी भी यहां कोई बड़ा हादसा होने की संभावना बनी रहती है.
इसे भी पढ़ें:- बुलंदशहरः NGT के नियमों की अनदेखी कर खुलेआम जलाई जा रही पराली
जानिए स्थानीय लोगों ने क्या कहा
यह पहली बार नहीं, बल्कि आए दिन कोई न कोई इसमें आग लगा देता है. इस कूड़े के जलने से निकलने वाले धुएं की वजह से सांस लेने में काफी परेशानी होती है.
सिटी मजिस्ट्रेट ने दी जानकारी
सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार ने कार्रवाई कर जुर्माना लगाए जाने की बात कही. साथ ही इस बढ़ती समस्या और लोगों द्वारा एनजीटी के नियमों की धज्जियां उड़ाए जाने को स्वीकार किया. उन्होंने कहा कि तमाम अभियान चलाए जाने के बाद भी लोग जागरूक होना नहीं चाहते और प्रदूषण के स्तर को बढ़ाने का काम करने में लगे हुए हैं.