हरदोईःलोगों की सुरक्षा करने वाले ही पुलिसकर्मियों पर हमला करने मामला सामने आया है. मामूली बात पर दबंगों ने सिपाही के साथ मारपीट की और वर्दी भी फाड़ डाली. पुलिसकर्मियों से मारपीट, धक्का-मुक्की का लाइव वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा है.
इसे भी पढ़ें-दो पक्षों में मामूली बात को लेकर विवाद, फायरिंग का वीडियो वायरल
बताया जा रहा है कि कोतवाली शहर क्षेत्र के गुरुगुज्जा गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें सिपाही के साथ कुछ दबंग लोग मारपीट करते हुए दिख रहे हैं. वायरल वीडियो में मारपीट में वर्दी भी फटी हुई दिखाई दे रही है. इस संबंध में शहर कोतवाली पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है जबकि तीसरा फरार हो गया था. एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि पूरे मामले की पूछताछ और कार्रवाई की जा रही है और दो हिरासत में लिए आरोपियों को जेल भेज दिया गया है, वहीं एक अन्य की तलाश जारी है.
शहर कोतवाल दीपक शुक्ला ने बताया कि कोतवाली शहर क्षेत्र के गुरूगुज्र्जा गांव के पास डायल 112 पुलिस जा रहे थे. इसी बीच दो व्यापारियों के बीच कहासुनी हो गई. कहासुनी के बाद हमलावर व्यापारियों ने सिपाही राहुल गौतम व होमगार्ड नीरज अवस्थी के साथ मारपीट शुरू कर दी. जिसमें एक की वर्दी भी फट गई है. इस तरह का मारपीट और धक्का-मुक्की का लाइव वीडियो भी लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. इस वीडियो की जानकारी होते ही कोतवाली शहर पुलिस मौके पर पहुंचकर दो लोगों को हिरासत में ले लिया है. एसपी के मुताबिक इस विवाद के पीछे क्या वजह रही है इसकी छानबीन की जा रही है और सभी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी. इस पूरे मामले में हिरासत में लिए गए दो लोगों को जेल भेज दिया गया है. वहीं, एक अन्य आरोपी की तलाश अभी जारी है.