उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिला को सामूहिक दुष्कर्म के बाद रास्ते में फेंका - hardoi police

यूपी के हरदोई में एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. वारदात के बाद पति के साथ थाने पहुंची महिला ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी है.

हरदोई पुलिस
हरदोई पुलिस

By

Published : May 17, 2021, 10:27 PM IST

हरदोई: जिले में एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोप है कि महिला रात में शौच के लिए गई थी, तभी गांव के दो युवकों ने फोन करके उसे कार के पास बुलाया और कार के अंदर खींचकर फरार हो गए. इस दौरान दोनों युवकों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर उसे रास्ते में फेंककर फरार हो गए. पीड़ित महिला ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

जानें पूरा मामला
जिले में पाली थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने दो युवकों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि वह जब रात में शौच के लिए गई थी. तभी गांव के ही दो लोगों ने उसको फोन करके अपनी कार के पास बुलाया और फिर कार में जबरन खींच लिया. महिला के मुताबिक दोनों ने सवायजपुर और हरपालपुर में ले जाकर कार में ही उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और उसके बाद उसे सड़क किनारे फेंक कर धमकी देकर चले गए.

पीड़िता का आरोप है कि इसके बाद वह किसी तरह घर पहुंची, लेकिन उसने लोकलाज के डर से किसी को यह बात नहीं बताई. महिला ने बताया कि उसने आत्महत्या का भी प्रयास किया, लेकिन पति ने उसे बचा लिया और फिर 112 पुलिस को सूचना दी. पुलिस के आने पर उसने सारी बात बताई, जिसके बाद वह पति और सास के साथ थाने पहुंची. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है और पीड़िता को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेजकर आरोपियों की तलाश में जुटी है.

इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनिल कुमार यादव ने बताया कि इस मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता को डाक्टरी परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया है. पीड़िता का 164 के तहत बयान दर्ज कराया गया है.

इसे भी पढ़ें-बच्चों के लिए हर जिले में बनेगा पीडियाट्रिक आईसीयू : सीएम योगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details