उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोईः मनाया जाएगा गंगा उत्सव, आयोजित होंगे कई कार्यक्रम

यूपी के हरदोई जिले में आगामी 4 नवंबर को गंगा उत्सव का आयोजन किया जाएगा. जिला गंगा समिति के माध्यम से जनपद में राजघाट स्थल पर घाट की सफाई, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पेंटिंग प्रतियोगिता के साथ ही कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. साथ ही गंगा स्वच्छता को लेकर संगोष्ठी आयोजित कर वृक्षारोपण भी किया जाएगा.

etv bharat
हरदोई कलेक्ट्रेट.

By

Published : Nov 3, 2020, 10:43 PM IST

हरदोईः जिले में आगामी 4 नवंबर को गंगा उत्सव का आयोजन किया जाएगा. जिला गंगा समिति के माध्यम से जनपद में राजघाट स्थल पर घाट की सफाई, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पेंटिंग-ड्राइंग, प्रतियोगिता के साथ ही कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी. साथ ही गंगा स्वच्छता को लेकर संगोष्ठी आयोजित कर वृक्षारोपण भी किया जाएगा. ताकि गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाया जा सके. इस मौके पर गंगा की तलहटी में बसे गांव के लोगों के साथ ही अन्य लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया जाएगा. जिससे लोगों में स्वच्छता का प्रचार-प्रसार हो सके और गंगा को निर्मल बनाया जा सके.

मनाया जाएगा गंगा उत्सव.

होगा गंगा उत्सव का आयोजन
गंगा नदी को 2008 में नवंबर माह में राष्ट्रीय नदी घोषित किया गया था. गंगा को निर्मल और स्वच्छ बनाने के लिए 4 नवंबर को गंगा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. गंगा उत्सव के दौरान गंगा हाफ मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. साथ ही राजघाट पर स्वच्छता अभियान एवं श्रमदान का कार्यक्रम चलाया जाएगा. गंगा उत्सव कार्यक्रम को सफल और प्रभावी बनाने के लिए छात्र-छात्राओं के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता, ड्राइंग, पेंटिंग प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता एवं गंगा को अविरल एवं निर्मल बनाए रखने हेतु संकल्प में प्रतिभाग किया जाएगा.

गंगा स्वच्छता के प्रति लोगों को किया जाएगा जागरूक
जिसके उपरांत प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा. गंगा उत्सव के दौरान वन विभाग की ओर से वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जाएगा. गंगा की तलहटी में बसे गांवों के लोगों के साथ ही तमाम लोगों को गंगा को गंगा स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा. सिटी मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव ने बताया कि गंगा उत्सव के दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा. इसके अलावा मैराथन दौड़, पेंटिंग ,ड्राइंग के साथ ही कई अन्य प्रतियोगिताओं को आयोजित होगी. जिसके लिए कई अधिकारियों को लगाया गया है. साथ ही गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए श्रमदान किया होगा. जिसके लिए इच्छुक व्यक्ति भी आ सकते हैं और श्रमदान कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details