उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चाऊमीन लेने गई किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार - कोतवाली शाहाबाद

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में 14 वर्षीय किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोप है कि चाऊमीन लेने गई किशोरी को दो युवक बाइक पर बैठा का उठा ले गए और सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिए. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

कोतवाली शाहाबाद
कोतवाली शाहाबाद

By

Published : Nov 19, 2020, 4:32 PM IST

हरदोईः जिले में 14 वर्षीय किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोप है कि बाजार में सामान खरीदने गई 14 वर्षीय किशोरी को दो युवक अपने साथ ले गए और एक कमरे में ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस दोनों युवकों को गिरफ्तार कर किशोरी का मेडिकल करवा रही है.

किशोरी गई थी चाऊमीन लेने
14 वर्षीय किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का यह मामला हरदोई जिले के कोतवाली शाहाबाद इलाके का है. शाहाबाद कस्बे की रहने वाली एक महिला ने अपनी 14 वर्षीय बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है. महिला का आरोप है कि दिवाली पर वह अपने मायके गई थी, घर पर उसकी 14 वर्षीय बेटी और परिवार के अन्य लोग मौजूद थे. दिवाली की शाम उसकी बेटी बाजार से चाऊमीन लेने गई थी, जहां कस्बे के रहने वाले दो युवकों ने उसकी बेटी को अपनी बाइक पर बैठा लिया और मंडी के पास एक कमरे में ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.

मोबाइल देकर छोड़ गए युवक
महिला ने बताया कि उसकी बेटी को आरोपियों ने जान से मारने की धमकी और एक मोबाइल देकर घर छोड़ गए. पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर आरोपी युवकों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने किशोरी को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेज कर सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अब उन्हें जेल भेजने की तैयारी में जुटी है.

कोतवाली शाहाबाद थाना क्षेत्र में एक दंपति ने बेटी के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में पीड़िता को डॉक्टरी परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया है. साथ ही दुष्कर्म के आरोपी दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें जेल भेजा जा रहा है.
कपिल देव सिंह, एएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details