उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: राष्ट्रपिता की 150वीं जयंती के लिए सज कर तैयार हुआ 'गांधी भवन' - mahatma gandhi

उत्तर प्रदेश के हरदोई में राष्ट्रपिता की 150वीं जयंती की पूर्व संध्या पर गांधी भवन सज कर तैयार हो गया है. 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर यहां गांधी जी की स्मृतियों से संबंधित चित्रों की प्रदर्शनी की जाएगी. जिससे लोग गांधीजी के विचारों से ओत-प्रोत हो सकें.

राष्ट्रपिता की 150 वी जयंती.

By

Published : Oct 2, 2019, 4:43 AM IST

हरदोई: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती की पूर्व संध्या पर गांधी भवन सज कर तैयार हो गया है. कुछ दिन पूर्व गांधी भवन जीर्ण-शीर्ण अवस्था में था, लेकिन गांधी जन कल्याण समिति के प्रयासों के बाद इसकी मरम्मत के साथ ही इसे वातानुकूलित भी बना दिया गया है.

राष्ट्रपिता की 150 वी जयंती.

कई कार्यकर्मों का होगा आयोजन
2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर यहां गांधी जी की स्मृतियों से संबंधित चित्रों की प्रदर्शनी की जाएगी. पुस्तक मेला प्रदर्शनी का आयोजन होगा. साथ ही गांधी दर्शन से जुड़े हुए तमाम कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा. इन कार्यकर्मों के माध्यम से लोग गांधी जी के विचारों से ओत-प्रोत हो सकेंगे.

इसे भी पढ़ें- गांधी @ 150 : रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव ने लॉन्च किया बापू का प्रिय भजन

इसी मैदान में राष्ट्रपिता ने की थी जनसभा
दरअसल, 11 अक्टूबर 1929 को गांधी जी ने इसी मैदान में देश की स्वाधीनता के लिए एक जनसभा की थी. जनसभा में महिलाएं उनसे इतना प्रभावित हुईं कि उन्होंने आजादी की लड़ाई लड़ने के लिए अपने गहने भी उतार कर उन्हें दे दिए थे.

15 अगस्त 1947 को देश के आजाद होने के बाद यह भवन विक्टोरिया हॉल के अधीन था और यहां पर गांधी भवन बनाने की मांग उठ रही थी. 1970 में गांधी अनुयायियों ने गांधी जन कल्याण समिति की स्थापना की. इस समिति और आम जन के सहयोग, राइफल क्लब की मदद से यहां पर गांधी भवन का निर्माण शुरू हुआ.

इसके बाद धीरे-धीरे गांधी जन कल्याण समिति ने इसे तैयार कराया. 1983 में यह भवन बनकर तैयार हो गया. हरदोई का यह गांधी भवन आज भी गांधीवादी विचारधारा और गांधी दर्शन के लिए प्रसिद्ध है.

इसे भी पढ़ें- ईटीवी भारत की ओर से देश के सर्वश्रेष्ठ गायकों ने बापू को दी संगीतमय श्रद्धांजलि

आज भी गांधी जी की स्मृतियां हैं मौजूद
इस भवन में आज भी गांधी जी से संबंधित स्मृतियों को संजोकर रखा गया है. उनका चरखा आज भी यहां पर रखा हुआ है. यह गांधी भवन समय के साथ जीर्ण-शीर्ण होता चला गया, लेकिन हाल ही में जिलाधिकारी पुलकित खरे के प्रयासों के बाद गांधी जन कल्याण समिति ने इसका पुनः जीर्णोद्धार कराया.

गांधी जी की 150वीं जयंती से पूर्व यह गांधी भवन गांधी जयंती की अगवानी के लिए सज कर तैयार हो गया है. ऐसे में प्रशासन ने गांधी जी की 150वीं जयंती को यादगार बनाने के लिए खास तौर पर तैयारियां की हैं, ताकि गांधी जी के विचारों को लोगों में उतारा जा सके और लोग गांधी दर्शन कर सकें.

कुछ दिनों पूर्व इसकी हालत ठीक नहीं थी, लेकिन गांधी जन कल्याण समिति के सहयोग से इसका जीर्णोद्धार कराया गया है. यहां अधूरे पड़े कार्यों को पूर्ण किया गया. साथ ही इसे वातानुकूलित बनाया गया है.

गांधी जी की जयंती के अवसर पर गांधी चित्रों की प्रदर्शनी की जाएगी. गांधी जी के विचारों को प्रसारित किया जाएगा और तमाम प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, ताकि लोग साक्षात गांधी दर्शन कर सकें.
- गजेंद्र कुमार, सीओ सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details