हरदोई: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती की पूर्व संध्या पर गांधी भवन सज कर तैयार हो गया है. कुछ दिन पूर्व गांधी भवन जीर्ण-शीर्ण अवस्था में था, लेकिन गांधी जन कल्याण समिति के प्रयासों के बाद इसकी मरम्मत के साथ ही इसे वातानुकूलित भी बना दिया गया है.
कई कार्यकर्मों का होगा आयोजन
2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर यहां गांधी जी की स्मृतियों से संबंधित चित्रों की प्रदर्शनी की जाएगी. पुस्तक मेला प्रदर्शनी का आयोजन होगा. साथ ही गांधी दर्शन से जुड़े हुए तमाम कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा. इन कार्यकर्मों के माध्यम से लोग गांधी जी के विचारों से ओत-प्रोत हो सकेंगे.
इसे भी पढ़ें- गांधी @ 150 : रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव ने लॉन्च किया बापू का प्रिय भजन
इसी मैदान में राष्ट्रपिता ने की थी जनसभा
दरअसल, 11 अक्टूबर 1929 को गांधी जी ने इसी मैदान में देश की स्वाधीनता के लिए एक जनसभा की थी. जनसभा में महिलाएं उनसे इतना प्रभावित हुईं कि उन्होंने आजादी की लड़ाई लड़ने के लिए अपने गहने भी उतार कर उन्हें दे दिए थे.
15 अगस्त 1947 को देश के आजाद होने के बाद यह भवन विक्टोरिया हॉल के अधीन था और यहां पर गांधी भवन बनाने की मांग उठ रही थी. 1970 में गांधी अनुयायियों ने गांधी जन कल्याण समिति की स्थापना की. इस समिति और आम जन के सहयोग, राइफल क्लब की मदद से यहां पर गांधी भवन का निर्माण शुरू हुआ.
इसके बाद धीरे-धीरे गांधी जन कल्याण समिति ने इसे तैयार कराया. 1983 में यह भवन बनकर तैयार हो गया. हरदोई का यह गांधी भवन आज भी गांधीवादी विचारधारा और गांधी दर्शन के लिए प्रसिद्ध है.