उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: सरकारी गल्ले की दुकान से मिलेगा निःशुल्क राशन - कोविड 19 खबर

शासन के निर्देशानुसार अब सरकारी राशन की दुकानों पर लोगों को राशन निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा. बुधवार को हरदोई जिले में खाद्यान वितरण शुरू कर दिया गया है.

etv bharat
सरकारी गल्ले की दुकान से मिलेगा निःशुल्क राशन

By

Published : Apr 1, 2020, 9:15 PM IST

हरदोई:लॉकडाउन होने से लोगों को खाद्यान नहीं उपलब्ध हो पा रहा था. अब सरकारी गल्ले की दुकानों से लोगों को नि:शुल्क राशन उपलब्ध कराया जाएगा. कोटेदार जरूरतमंदों के घर भी राशन को पहुंचाएंगे.

जनपद में शासन के दिशा निर्देशानुसार सरकारी गल्ले की दुकानों पर बुधवार से निःशुल्क खाद्यान्न वितरण शुरू कर दिया गया है. गांव में रहने वाले बेसहारा लोगों तक खाद्य सामग्री नहीं पहुंच पा रही थी, उन्हें अब इस तरह सहूलियत प्रदान की जाएगी.

बुधवार को जिले के नानकगंज झाले पर स्थित सरकारी गल्ले की दुकान पर आए ग्रामीणों को निःशुल्क खाद्यान्न वितरण किया गया. दुकानों पर लोगों के हाथ भी सैनिटाइजर से साफ कराने के साथ लोगों को सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने के लिए भी कहा गया.

एडीएम संजय कुमार सिंह ने बताया कि जो जरूरतमंद कोटे पर राशन लेने नहीं आ सकते हैं, उन्हें कोटेदार व यहां मौजूद अन्य जिम्मेदार लोग घर पर जाकर राशन उपलब्ध कराएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details