उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक अप्रैल से मुफ्त राशन के साथ ही बेसहारा लोगों को मिलेगी 1000 की सहायता राशि - 1000 की सहायता राशि

कोरोना वायरस को लेकर देश भर में जारी लॉकडाउन के दौरान उत्तर प्रदेश हरदोई जिले में आवश्यक सामग्रियों की होम डिलीवरी शुरु कर दी गई है. साथ ही आगामी एक अप्रैल से जिला प्रशासन द्वारा लोगों को मुफ्त राशन बांटा जाएगा और बेसहारा लोगों के खातों में एक हजार रूपये की सहायता राशि भी भेजी जाएगी.

hardoi news
अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह

By

Published : Mar 29, 2020, 8:19 PM IST

हरदोई: लॉकडाउन के दौरान शहरवासियों को प्रशासन द्वारा घर से बाहर न निकलने की सख्त हिदायत दी गई है. इस दौरान जिला प्रशासन ने लोगों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए होम डिलीवरी की शुरुआत की है. इससे आगामी एक अप्रैल से आम जनता को राशन, दूध के साथ ही फल और सब्जी आदि की असुविधा नहीं हो सकेगी.

जरूरी सामान की होम डिलीवरी के लिए डिप्टी आरएमओ के नेतृत्व में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसमें डिप्टी आरएमओ के मोबाइल नंबर 9454416606 पर आम लोग अपनी शिकायतें भी दर्ज करा सकते हैं. यही नहीं, कंट्रोल रूम में राशन वितरण प्रणाली और जरूरतमंदों के खातों में एक-एक हजार रूपये की मदद राशि भेजने की तैयारी की जा रही है, जिसके लिए विभागीय अधिकारी लोगों की सूची भी तैयार कर रहे हैं.

अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन आगामी एक अप्रैल से राशन कार्ड धारकों को मुफ्त राशन और बेसहारा लोगों को एक-एक हजार रुपये की धनराशि देगा. उन्होंने बताया कि जनपद में ऐसे लोगों की सूची तैयार की जा रही है, जो मजदूरी कर अपना घर चलाते हैं. साथ ही बताया कि जल्द ही उन्हें राहत सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details