उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: कर्ज दिलाने के नाम पर किसान के साथ लाखों की ठगी, जांच में जुटी पुलिस - साइबर सेल की मदद

यूपी के हरदोई में एक किसान के साथ लाखों की ठगी का मामला सामने आया है. ठगों नें अखबार में प्रचार निकलवाकर किसान के फोन करने पर बैंक संबंधी पूरी डिटेल की जानकारी कर ली और बैंक अकाउंट से लाखों रुपये की नगदी पार कर दी.

कर्ज दिलाने के नाम पर किसान के साथ ठगी

By

Published : Aug 18, 2019, 12:44 PM IST

हरदोई :शहर में एक किसान के साथ लाखों की ठगी का मामला सामने आया है. ठगों ने नायाब तरीके से अखबार में प्रचार निकलवाकर किसान के फोन करने पर बैंक संबंधी पूरी डिटेल की जानकारी कर ली. उसके बाद बैंक अकाउंट से लाखों रुपये की नगदी पार कर दी. पीड़ित किसान ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस इस साइबर अपराध के मामले में जरूरी साक्ष्य तलाश रही है.

कर्ज दिलाने के नाम पर किसान के साथ ठगी
लोन का लालच देकर की ठगीः
  • थाना सांडी इलाके के कस्बा सांडी के सुबोध राठौर नाम के किसान से ठगों ने आठ लाख रुपये की ठगी कर ली.
  • अखबार में लोन के बारे में प्रचार निकाला गया था.
  • प्रचार देखकर किसान ने लोन लेने के लिए दिए गए नंबरों पर कंपनियों को फोन किया.
  • किसान ने चार पांच कंपनियों में लोन के लिए अप्लाई किया था.
  • विभिन्न प्रकार के कामों को पूरा करने के लिए खातों में पैसा डलवाया जाता रहा.
  • अंत में कंपनी द्वारा दिए गए नंबरों को बंद कर दिया गया और लोन नहीं दिया गया.
  • इसके बाद किसान को अपने साथ हुई ठगी का पता चला.

जानकारी हुई कि यह कंपनियां फर्जी है,जो ऐसे अनेकों लोगों के साथ ठगी कर चुकी हैं. पीड़ित ने इस मामले में पुलिस से गुहार लगाई है. पुलिस साइबर सेल की मदद लेकर बैंक अकाउंट और फोन नंबर की जांच कर ठगों की तलाश में जुटी है.

थाना सांडी इलाके में 8 लाख रुपये की ठगी हुई है. लोन लेने के नाम पर फर्जी कंपनियों ने 8 लाख रुपये ठग लिए हैं. इस पूरे मामले की जांच कराई जा रही है. साइबर सेल की मदद ली जा रही है. जल्द ही ठगी के इस मामले का पर्दाफाश किया जाएगा.
-कु. ज्ञानंजय सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी हरदोई

ABOUT THE AUTHOR

...view details