हरदोई:जिले में एक व्यापारी के साथ ठगी का मामला सामने आया है. दरअसल, व्यापारी ने एक कंपनी से अलग-अलग कंपनियों के टीवी आर्डर किए और कंपनी के नियमानुसार आधा पेमेंट भी कर दिया. लेकिन, व्यापारी के रुपये जमा करने के बाद कंपनी और ट्रांसपोर्ट के लोगों ने फोन उठाना ही बंद कर दिया. ऐसे में व्यापारी को सामान भी नहीं मिला और उससे एक लाख रुपये की ठगी भी कर ली गई. व्यापारी ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.
दुकानदार के साथ एक लाख की ठगी
थाना कोतवाली शहर इलाके में रफी अहमद चौराहे पर इलियास खान की इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान है. दुकानदार इलियास ने एलईडी टीवी लेने के लिए इंडिया मार्ट कंपनी से संपर्क किया था. जिसपर कंपनी ने उसका नंबर वर्ल्ड इंटरप्राइजेज नामक कंपनी को दिया. वर्ल्ड इंटरप्राइजेज अमीर रोड गोविंद नगर जयपुर राजस्थान कंपनी के मैनेजर आनंद गुप्ता ने इलियास खान से संपर्क किया और एमआई और सैमसंग एलईडी टीवी का आर्डर ले लिया.
कंपनी के नियमों के मुताबिक इलियास खान को 50 प्रतिशत एडवांस भुगतान करना था. लिहाजा फर्म के नाम दिए गए अकाउंट नंबर पर इलियास खान ने एक लाख रुपये जमा कर दिए. जिसके बाद कंपनी ने बिल्टी ओम साईं ट्रांसपोर्ट सर्विस जयपुर पर दिखाकर शेष पेमेंट जमा करने के लिए कहा. जिस पर दुकानदार इलियास ने माल आने पर भुगतान की बात कही.
कंपनी के खाते में रुपये जमा करने के बाद इलियास खान ने कई फोन किए, लेकिन फोन करने पर ना तो कंपनी के कर्मचारी फोन उठा रहे हैं और ना ही ट्रांसपोर्ट के लोग. ऐसे में कंपनी और ट्रांसपोर्ट के लोगों ने उसके साथ फ्रॉड किया. अपने आप को ठगा महसूस होने पर इलियास ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर मामले की शिकायत की. पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.