हरदोईः जिले में चांदी के गहनों के बंटवारे को लेकर हुई मारपीट के दौरान किशोरी की मौत के मामले में पुलिस ने हत्या आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल वृद्ध मां के गहनों के बंटवारे को लेकर एक बेटे के परिवार ने दूसरे बेटे के परिवार पर हमला कर दिया था. जिसमें 4 लोग घायल हो गए थे. घायलों में एक किशोरी की उपचार के दौरान मौत हो गई थी. पुलिस ने हत्या के इस मामले में दो महिलाओं समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त लाठी-डंडा बरामद कर लिया है.
जिले के कासिमपुर थाना पुलिस ने जरहा गांव के रहने वाले सुशील, आकाश, शांति और कमलावती को मन्नू की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. दरअसल मंगलवार को खुशी देवी के चांदी के गहने के बंटवारे को लेकर उनके बेटे नन्हे लाल और सुशील के बीच कहासुनी हुई. फिर सुशील पक्ष ने नन्हे लाल और उनके परिवार पर हमला बोल दिया. हमलावरों ने लाठी-डंडों से पीटकर नन्हे लाल उनकी पत्नी राजरानी बेटी मन्नू और तनु को घायल कर दिया.