उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: पुलिस ने चोर गैंग के चार आरोपियों को किया गिरफ्तार - four accused arrested

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी चोरी की कई घटनाओं में वांछित थे. इनके दो साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहे, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

चार आरोपी गिरफ्तार
चार आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 30, 2020, 12:09 AM IST

हरदोई:जिले की शहर कोतवाली पुलिस ने शातिर चोर नायक गैंग के सरगना समेत चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से पुलिस ने चोरी की गई ज्वेलरी और तमंचे बरामद किए हैं. दरअसल, पिछले कई दिनों से शहर में हो रही लगातार चोरी की वारदातों को लेकर पुलिस को इनकी तलाश थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी किया गया सामान बरामद किया है. वहीं मौका पाकर इनके दो साथी फरार हो गए, जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी है. पुलिस के मुताबिक शातिर चोर गैंग पिछले काफी समय से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे.

जिले में कोतवाली शहर पुलिस ने मोहम्मद समीर उर्फ मून उस्मानी को गिरफ्तार किया है, जो नायक गैंग का सरगना है. मोहम्मद समीर सराय थोक पूर्वी का रहने वाला है. पुलिस ने इसे और इसके साथी वीरेश, सोनू सागर और ओम प्रकाश गुप्ता के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं इसके दो साथी आकाश और अनीश पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गए. दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बेरोजगार किस्म के लड़के होटलों में पार्टी और अनाप-शनाप पैसा खर्च कर रहे हैं. इसको लेकर जब पुलिस ने आरटीओ चौराहे के पास छापेमारी की तो मौके से नायक गैंग के सरगना समेत उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया.

पुलिस के मुताबिक पूछताछ में थाना कोतवाली शहर और कोतवाली देहात इलाके में चोरी की वारदातों को अंजाम देना, इन्होंने स्वीकार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से भारी मात्रा में चोरी की गई ज्वैलरी और दो तमंचे व कारतूस बरामद किए हैं. साथ ही इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर इन्हें जेल भेज दिया है, जबकि चोर गैंग के फरार साथियों का पुलिस पता लगाने में जुटी है. आपको बता दें कि नायक गैंग के सरगना मोहम्मद उस्मानी के खिलाफ जानलेवा हमला, चोरी, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस और आबकारी अधिनियम के तहत 8 मामले दर्ज हैं.

अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनिल कुमार यादव ने बताया कि कोतवाली शहर इलाके की पुलिस ने नायक गैंग के सरगना समेत चार चोरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी चोरी की वारदातों को अंजाम देने के बाद बड़ी ही आसानी के साथ फरार हो जाते थे. शहर और शहर के आसपास हो रही चोरियों के मामले में इनकी तलाश थी. इन सभी ने अपना जुर्म इकबाल कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details