हरदोई:जिले की शहर कोतवाली पुलिस ने शातिर चोर नायक गैंग के सरगना समेत चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से पुलिस ने चोरी की गई ज्वेलरी और तमंचे बरामद किए हैं. दरअसल, पिछले कई दिनों से शहर में हो रही लगातार चोरी की वारदातों को लेकर पुलिस को इनकी तलाश थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी किया गया सामान बरामद किया है. वहीं मौका पाकर इनके दो साथी फरार हो गए, जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी है. पुलिस के मुताबिक शातिर चोर गैंग पिछले काफी समय से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे.
जिले में कोतवाली शहर पुलिस ने मोहम्मद समीर उर्फ मून उस्मानी को गिरफ्तार किया है, जो नायक गैंग का सरगना है. मोहम्मद समीर सराय थोक पूर्वी का रहने वाला है. पुलिस ने इसे और इसके साथी वीरेश, सोनू सागर और ओम प्रकाश गुप्ता के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं इसके दो साथी आकाश और अनीश पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गए. दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बेरोजगार किस्म के लड़के होटलों में पार्टी और अनाप-शनाप पैसा खर्च कर रहे हैं. इसको लेकर जब पुलिस ने आरटीओ चौराहे के पास छापेमारी की तो मौके से नायक गैंग के सरगना समेत उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया.