हरदोई: जिले में शनिवार को एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने आए सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार ने भारतीय प्रतिभाओं के विदेश में जाकर बस जाने को लेकर चिंता व्यक्त की. दरअसल, आनंद कुमार अपने पिता की स्मृति में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हरदोई पहुंचे थे. यह कार्यक्रम बीजेपी विधायक आशीष कुमार सिंह के घर में आयोजित था.
यूपी के छोटे-छोटे शहरों व गांवों में जागरूकता बढ़ी
कार्यक्रम में आनंद कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश के छोटे-छोटे शहरों और गांव में जागरूकता बढ़ी है. लोग सुपर 30 के बारे में जानना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि जो बच्चे परीक्षाओं की तैयारी करते हैं, वे अपने विषय के बारे में पूछते हैं और सलाह देते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को ऑनलाइन क्लास पर जोर देना चाहिए. टेक्नोलॉजी के जरिए आज के दौर में लाखों बच्चों तक पहुंचा जा सकता है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर काम करेंगे, जिससे बच्चों को काफी लाभ मिल सकेगा.
आनंद कुमार ने कहा कि सरकार से मेरी गुजारिश है कि प्रतिभा का जो पलायन हो रहा है, उसको रोकने के लिए ठोस प्लानिंग करें. व्यवस्था बनाएं जिससे ज्यादा से ज्यादा प्रतिभाशाली बच्चे अपने देश में ही योगदान दें. उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि ऐसे लोग जिनमें प्रतिभा है उनको प्रोत्साहित करें, तमाम सुविधाएं दें. ऐसे लोगों को पैसे से ज्यादा जरूरत सम्मान देने की है. उन्होंने कहा कि जो रिसर्च करना चाहते हैं, उनको तमाम सुविधाएं मुहैया कराएं. ऐसा आने वाले समय में जरूर होगा.