हरदोई:विधानसभा उपाध्यक्ष व हरदोई सदर के विधायक नितिन अग्रवाल ने शनिवार को श्रवण देवी मंदिर परिसर में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन का आयोजन कर चुनावी बिगुल फूंक दिया. सम्मेलन के दौरान नितिन अग्रवाल और उनके पिता पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल सम्मेलन में उमड़ी समर्थकों की भीड़ को देख खासा उत्साहित नजर आए. वहीं, नरेश अग्रवाल ने मंच से कहा कि नितिन जीतेंगे तो मंत्री बनेंगे, बाकी सब संतरी बनेंगे. भीड़ से गदगद नितिन ने भी मंच से कहा कि कार्यकर्ताओं के सम्मान से कोई समझौता नहीं होगा. अगर थाने में रहना है तो मेरे कार्यकर्ता को चाय पिलानी पड़ेगी. श्रवण देवी मंदिर परिसर में आयोजित पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा कि इस मंदिर परिसर का इतिहास रहा है. जब भी चुनावी मैदान में उतरते हैं तो पहला आयोजन इस परिसर में होता है और हर बार जीत मिलती है.
उन्होंने कहा कि 40 वर्ष से अधिक समय की राजनीति के बाद भी जनता का विश्वास कायम होना बड़ी बात है. उन्होंने कहा कि जनता के सुख-दुख में जो हमेशा खड़ा रहता है, वही नेता होता है. उन्होंने दावा किया कि नितिन चुनाव जीतेंगे, सरकार भी बनेगी और सरकार में नितिन मंत्री भी बनेंगे बाकी सब संतरी बनेंगे.
इसे भी पढ़ें -भारत की राजनीति का हिन्दूकरण हो गया, यह हिंदुओं की विजय है: तोगड़िया