हरदोई:पूर्व डीजीपी यशपाल सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कमिश्नरी सिस्टम को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लागू किए जाने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि 50 वर्षों से पुलिस कमीशन इसकी मांग कर रहा था, लेकिन किन्हीं कारणों के कारण ये लागू नहीं हो सका. अब सरकार की राजनैतिक इच्छा शक्ति के चलते इसे जमीनी स्तर पर लागू किया जा रहा है. इससे व्यवस्थाओं में सुधार अवश्य देखने को मिलेगा.
पूर्व डीजीपी यशपाल सिंह ने कहा कि प्रशासनिक सुधार के साथ ही न्यायिक सुधार व चुनावी सुधार भी जरूरी है, तभी पूरी तरह से व्यवस्थाओं में सुधार देखने को मिलेगा.
हरदोई जिले में एक आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व डीजीपी यशपाल सिंह ने कमिश्नरी सिस्टम के लागू होने पर अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि कई वर्षों पहले ही इस सिस्टम को लागू हो जाना चाहिए था. यशपाल सिंह ने कहा कि अंग्रेजों ने पूर्व में बड़े टाउन्स में इस कमिश्नरी सिस्टम को लागू किया था, जिसके बाद किसी ने भी इस सिस्टम को अन्य जगहों पर लागू किए जाने की जहमत नहीं उठाई. हालांकि अब ये काम जमीनी स्तर पर होना शुरू हो गया है.
डीजीपी ने दिया फूलनदेवी गोलीकांड का उदाहरण
पूर्व डीजीपी यशपाल सिंह ने कहा कि प्रशासनिक सुधार के साथ न्यायिक व्यवस्था में भी एक कमीशन बनाकर सुधार करने की आवश्यकता है. उन्होंने फूलनदेवी कांड का उदाहरण देते हुए कहा कि 39 वर्ष बीत जाने के बाद भी उस कांड के दोषियों को आज तक सजा नहीं मिल पाई. आज तक लोअर कोर्ट भी इस मामले का जजमेंट नहीं सुना सके, जबकि 26 लोगों को खड़ा करके गोली मारने के इस कांड में करीब 20 की मौके पर ही मौत हो गई थी और 6 लोग घायल हुए थे.