उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई में मारपीट के मामले में आरोपी पूर्व ब्लॉक प्रमुख गिरफ्तार - हरदोई एसएसपी

हरदोई पुलिस ने मारपीट के एक मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी पूर्व ब्लॉक प्रमुख और उसके साथियों को गिरफ्तार किया है. यह पूरा मामला हरदोई जिले के कोतवाली पिहानी इलाके का है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : May 6, 2021, 1:16 AM IST

हरदोई: जिले में एक पूर्व ब्लॉक प्रमुख पर मारपीट का आरोप लगा है. आरोप है कि पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़ित के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की और अपनी गाड़ी में डालकर उसे अपने आवास पर ले आए. इसके बाद वहां भी पीड़ित के साथ मारपीट की गई. इस पूरे मामले की शिकायत पीड़ित युवक ने पुलिस से की है. जांच के बाद मामले में सत्यता पाए जाने पर पुलिस ने आरोपी पूर्व ब्लॉक प्रमुख समेत 5 लोगों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही आरोपी पूर्व ब्लॉक प्रमुख और उसके कुछ साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें:बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत, दो घायल

युवक के साथ मारपीट

यह पूरा मामला हरदोई जिले के कोतवाली पिहानी इलाके का है. विकासखंड पिहानी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख कोटरा गांव निवासी मनोज सिंह के खिलाफ गांव के ही खेमकरण ने मारपीट का आरोप लगाया है. पीड़ित खेमकरण का आरोप है कि वह अपने घर में लेटा था, तभी गांव के ही शिशुबिंदु सिंह, पवन सिंह, तनु सिंह और राम सिंह उसके घर में घुस आए और उसके साथ मारपीट की. सभी आरोपियों ने जबरन उसे अपनी गाड़ी में डाल लिया और पूर्व ब्लॉक प्रमुख मनोज सिंह के आवास पर ले गए. जहां मनोज सिंह ने उसके साथ मारपीट की. किसी तरह उनके चंगुल से छूटने के बाद पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की.

आरोपी गिरफ्तार

अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव सिंह ने बताया कि कोतवाली पिहानी क्षेत्र के कोटरा गांव में एक व्यक्ति ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख पर मारपीट का आरोप लगाया था. इस मामले में प्रकरण की जांच की गई तो मामला सही पाया गया है. पीड़ित की तहरीर पर मनोज सिंह सहित पांच लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में मनोज सिंह और उसके साथी को गिरफ्तार किया गया है और विवेचनात्मक कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details