उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: दूध में मिलावट की शिकायत, विभाग ने लिए सैम्पल - हरदोई न्यूज

हरदोई में दूध में मिलावट की शिकायत मिलने के बाद खाद्य विभाग ने जांच शुरू कर दी है. विभाग के अधिकारियों ने दुकानों से सैंपल एकत्रित किए हैं. इन सैंपल्स की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

अधिकारियों ने लिए सैंपल.

By

Published : Sep 16, 2020, 9:22 PM IST

हरदोई: जिले में खाद्य विभाग द्वारा इस दौरान दूध में मिलावट की शिकायतों पर एक सघन अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत पूरे जिले में विभाग के जिम्मेदारों की दो टीमें कार्यरत हैं. उसी क्रम में अभी तक दस अलग-अलग दुकानों से दूध के सैम्पल कलेक्ट कर लिए गए हैं.

सैंपल्स को जांच के लिए खाद्य प्रयोगशाला भेजा जाएगा. इसी के साथ पूर्व में जिन नमूनों को जांच के लिए भेजा गया था, उनमें से तीन असुरक्षित व अधोमानक पाए जाने पर उनके मालिकों के खिलाफ अग्रिम कार्यवाही की जा रही है.

हरदोई जिले के खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अभिहित अधिकारी सतीश कुमार के निर्देशन में जिले में मिलावटी दूध कारोबारियों पर शिकंजा कसने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. हमेशा से ही हरदोई जिला सफेद दूध के काले कारोबार के लिए चर्चाओं में रहा है.

इसके लिए संडीला तहसील इस कारोबार का हब मानी जाती है. शहर के रेलवे गंज की गुप्त ट्रेडर्स इलाहाबाद बैंक रोड का आयोडीन नमक, मो. नसीम पुत्र इनायत उल्ला माहिबाग शाहाबाद की दुकान की बाहुबली नमकीन, मो. मतीन एन्ड संस बेनीगंज की दुकान से रस्क स्नेहा ब्रांड का लिया हुआ नमूना फेल मिला है.

अभिहित अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि खाद्य पदार्थ असुरक्षित मिलने पर संबंधित दुकानदारों के विरुद्ध नोटिस जारी किया गया है, जिसके बाद आगे की कार्यवाही के रूप में असुरक्षित सैम्पलों को सीजीएम कोर्ट में जमा कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details