हरदोई: पुलिस विभाग में तैनात फॉलोवर ने हरदोई पुलिस लाइन में शराब पीकर जमकर हंगामा किया. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसका चिकित्सकीय परीक्षण कराया है. अधिकारियों के मुताबिक नशे में हंगामे की सूचना के बाद फालोवर का डॉक्टरी मुआयना कराया गया है जांच की जा रही है जांच के उपरांत कार्रवाई की जाएगी.
हरदोई: पुलिस लाइन में फॉलोअर ने शराब पीकर किया हंगामा - फॉलोअर ने शराब पीकर किया हंगामा
यूपी के हरदोई में पुलिस विभाग में तैनात फॉलोवर अशोक कुमार ने हरदोई पुलिस लाइन में शराब पीकर जमकर हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को पकड़कर मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है.
पुलिस गिरफ्त में हंगामा करने वाला युवक.
क्या है पूरा मामला-
- अशोक कुमार जिले की पुलिस लाइन में पुलिस विभाग में फॉलोवर के पद पर तैनात है.
- पुलिस लाइन में अशोक कुमार ने शराब पीकर हंगामा कर रहा था.
- अन्य पुलिसकर्मियों से उलझना और गाली गलौज कर रहा था.
- मामले की सूचना पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी को दी गई.
- पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता से लेते हुए शहर कोतवाली पुलिस को मौके पर भेज दिया.
- शहर कोतवाली पुलिस अशोक कुमार को पकड़कर कोतवाली ले आई.
- अशोक कुमार का जिला अस्पताल में डॉक्टरी परीक्षण कराया जा रहा है.
- पकड़ा गया युवक जिला अस्पताल में भी हंगामा करने लगा.
- डॉक्टरी परीक्षण का परिणाम आने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी.
पुलिस लाइन में एक युवक शराब पीकर हंगामा कर रहा था. जो पुलिस विभाग के फालोवर के पद पर तैनात है. युवक को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है. मेडिकल परीक्षण की रिपोर्ट आने पर आरोपी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जायेगी.
-आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक