हरदोईः देश में तीसरी बार लॉक डाउन बढ़ने के बाद हरदोई जिले में पुलिस अधिकारियों ने लॉक डाउन का पालन कराने के लिए सड़कों पर किया फ्लैग मार्च. लॉक डाउन के दौरान पुलिस ने सभी को घरों में रहने की नसीहत दी. इस दौरान शहर के अलावा कस्बों में भी पुलिस का फ्लैग मार्च निकाला गया और तीसरे लॉक डाउन के नियमों का पालन करने का पुलिसकर्मियों ने संदेश दिया.
हरदोई में तीसरे लॉक डाउन का पालन कराने के लिए पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
देश में तीसरी बार लॉक डाउन बढ़ने के बाद हरदोई जिले में पुलिस अधिकारियों ने लॉक डाउन का पालन कराने के लिए सड़कों पर किया फ्लैग मार्च. लॉक डाउन के दौरान पुलिस ने सभी को घरों में रहने की नसीहत दी. इस दौरान शहर के अलावा कस्बों में भी पुलिस का फ्लैग मार्च निकाला गया और तीसरे लॉक डाउन के नियमों का पालन करने का पुलिसकर्मियों ने संदेश दिया.
हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानंजय सिंह की अगुवाई में पुलिस बल के साथ बाइक पर शहर और कस्बों में फ्लैग मार्च निकाला . इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने तीसरे लॉक डाउन के नियमों का पालन करने के लिए निर्देश दिए. दरअसल हरदोई शहर को चरणबद्ध तरीके से तीन-तीन दिनों के लिए सील किया गया है और इन इलाकों में पुलिस फ्लैग मार्च कर लोगों को नसीहत देने में जुटी है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी थर्मल स्क्रीनिंग करने और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां सैनिटाइज करने में जुटी हैं.